पौंग में परिंदों के संरक्षण को महाउत्सव

By: Jan 17th, 2020 12:01 am

हमीरपुर – पौंग लेक में विदेशी महमानों सहित लोकल प्रजाति के परिंदों के संरक्षण के लिए महाउत्सव अयोजित होगा। एक और दो फरवरी, 2010 को पौंग झील के किनारे वन्य प्राणी विभाग सहित अन्य लोग जुटेंगे। यहां पर पक्षियों के संरक्षण के लिए साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। साइकिल रैली के माध्यम से पौंग डैम के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। पहली बार हिमाचल में पक्षियों के संरक्षण के लिए बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस महाउत्सव का गवाह पौंग लेक बनेगी। कार्यक्रम के शुभारंभ कि लिए प्रदेश सरकार के किसी मंत्री को बुलाने की तैयारी हो रही है। फिलहाल मुख्यातिथि का नाम अभी तय नहीं हुआ है। वन्य प्राणी विभाग भी इतने बड़े स्तर पर पहली बार कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। पहली व दो फरवरी को दो दिनों तक पौंग डैम की सारी परिस्थितियों का जायजा लिया जाएगा। यहां पर पक्षियों की आवाजों के बारे में भी बताया जाएगा। कौन से पक्षी की आवाज कौन सी है, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही बर्ड रेस भी होगी। पौंग डेम में वोटिंग भी की जाएगी। वोटिंग के माध्यम से भी पौंग का जायजा लिया जाएगा। पौंग बर्ड फेस्टिवल के दौरान पेंटिंग एग्जीबिशन भी होगा। इसके साथ ही यहां लोकल खाद्य पदार्थों का मेला लगाया जाएगा। कांगड़ा में बनने वाले पकवान इस मेले में शामिल किए जाएंगे। हाथ द्वारा बुने कई कपड़े की यहां प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जाहिर है कि पौंग झील पर हर साल हजारों विदेशी मेहमान पहुंचते हैं। कई बार पक्षियों के शिकार की भी सूचनाएं मिलती रही हैं। अकसर लोग पक्षियों का शिकार कर देते हैं। यह वन्य प्राणी विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी रहती है। मौका पाते ही शिकारी पक्षियों का शिकार कर देते हैं। हर सीजन में ऐसे मामले सामने आ जाते हैं। पक्षियों का शिकार बंद हो तथा लोग इनके संरक्षण के लिए आगे आएं, इसके लिए पहली बार पौंग बर्ड फेस्टिवल आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम को भी पौंग बर्ड फेस्टिवल का ही नाम दिया गया है। यहां आने वाले पक्षियों का शिकार न हो, इसके लिए साइकिल रेस सहित अन्य कार्यक्रमों से लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए वन्य प्राणी विभाग तैयारी कर रहा है। बड़े स्तर के इस कार्यक्रम के लिए कई दिनों पहले ही विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि इस महाउत्सव को सफल बनाया जा सके। पौंग डैम को लेकर वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App