प्रदर्शन से नहीं रोकेंगे, पर शांति भंग न हो

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

सीएए के खिलाफ हल्ला बोल रहे होनहारों से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह की अपील, हिंसा से बचें

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ छात्रों को रोष प्रदर्शन करने से नहीं रोकेगी पर किसी को राज्य की शांति भंग करने की अनुमति नहीं देगी। नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरुद्ध वाम समर्थक छात्र यूनियनों की ओर से आज के प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कैप्टन सिंह ने मंगलवार को कहा कि रोष प्रदर्शन करना हर नागरिक और छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है। छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के विरुद्ध शांतिपूर्वक धरना या मार्च आदि करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी केंद्र की भाजपा सरकार के इस पक्षपातपूर्ण तथा अलगाववादी नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का पूरी तरह विरोध करती है। लुधियाना में सीएए के विरोध में पंजाब कांग्रेस के धरने में उन्होंने राज्य में इस विवादित कानून को किसी भी स्थिति में लागू न करने के अपनी सरकार के फ़ैसले को दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए के खिलाफ छात्रों को खुल कर सामने आने से रोकने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। जब तक प्रदर्शनकारी कानून को अपने हाथ में नहीं लेते, पुलिस उनको अपने प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन करने से नहीं रोकेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि योजनाबद्ध विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगी। प्रदर्शनकारियों में असामाजिक तत्वों की संभावित घुसपैठ को रोकना सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस दिन भर यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास और राज्य के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर पैनी नजऱ रखेगी।

मुख्यमंत्री कैप्टन अंमरेंदर सिंह ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने प्रदेशवासियों को नये साल की बधायी देते हुये उनकी सुख समृद्धि और सुखमय जीवन की कामना की है। कैप्टन सिंह ने आज यहां जारी बधायी संदेश में नए साल की पूर्व संध्या पर पंजाब को प्रगतिशील, शांत, सदभावना से भरपूर और सुरक्षित बनाए रखने के वायदे के साथ राज्य निवासियों को नए साल 2020 की बधाई दी। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे धर्म निरपेक्षता, प्रभुसत्ता, सांप्रदायिक सछ्वावना और राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए एकजुट होकर उमंग उत्साह से काम करने की वचनबद्धता के साथ नए साल 2020 का स्वागत करें। राज्य की खुशहाली, सर्वपक्षीय विकास के साथ प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने का भी संकल्प लें जिससे विकास का लाभ ज़मीनी स्तर पर नजऱ आए। उन्होंने शुभकामना की कि आने वाला साल पंजाब के सर्वपक्षीय विकास और तरक्की में नया अध्याय लिखेगा और समूची दुनिया के लोग पहले सिख गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलेंगे जिनका 550वां प्रकाश पर्व हाल ही में पूरी धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सिख धर्म के संस्थापक द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए जिससे राष्ट्रीय एकता, शान्ति, प्यार और धार्मिक सहनशीलता को और मज़बूत किया जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App