प्रधानमंत्री के नाम भेजे पोस्टकार्ड

By: Jan 22nd, 2020 12:01 am

पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने छेड़ा अभियान

शिमला – पुरानी पेंशन बहाली के लिए नया अभियान छिड़ गया है। इन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजने शुरू कर दिए हैं। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश सिंचाई विभाग के मुख्यालय कर्मचारियों ने विभागीय संयुक्त मोर्चा संयोजक पूनम सैणी व सह संयोजक नरेश कुमार की अगवाई में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पुरानी पेंशन बहाली हेतु पोस्टकार्ड भेजो’ अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा एलडी चौहान भी उपस्थित रहे। समस्त कर्मचारियों ने पोस्ट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी तथा शपथ ली कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा एलडी चौहान ने कहा कि कर्मचारियों के संवैधानिक अधिकार पुरानी पेंशन को बंद किया जाना अत्यंत दुखद व निंदनीय है। देश के नेताओं ने सत्ता प्राप्ति के बाद खुद की पुरानी पेंशन को बरकरार रखते हुए उसमें बेहद इजाफा किया, लेकिन 25-30 साल तक सरकारी सेवा करने वाले कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को वित्तीय संकट का हवाला देकर बन्द कर दिया गया, जो कि सरासर अन्याय है। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश ने अभी पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है, इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप देते हुए हर कर्मी, उद्यमी, आम जनता से भी मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की गई है। श्री चौहान ने कहा कि हर विभाग व आम जनता की तरफ  से ये मुहिम चलाई जाएगी और पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए हर माध्यम का इस्तेमाल किया जाएगा। पोस्ट कार्ड अभियान 19 फरवरी तक जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App