प्रियदर्शनी बीएड कालेज ने गांधी जी को नमन

By: Jan 31st, 2020 12:20 am

चुवाड़ी – प्रियदर्शनी बीएड कालेज आफ एजुकेशन में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुणयातिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिग्री कालेज ढलियारा के डा. दिनेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि, जबकि कालेज के अध्यक्ष विजय कंवर, चेयरमैन राजीव कौशल व संजय कौशल ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि व विशेषातिथियों और स्टाफ सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुई। तदोपरांत कालेज के चेयरमैन राजीव कौशल ने मुख्यातिथि व विशेषातिथि विजय कंवर को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके आदर्श मूल्यों को जीवन में उतारकर देश के विकास में योगदान देने का आहवान किया। उन्होंने देश को आजाद करवाने में राष्ट्रपिता के बहुमूल्य योगदान के बारे में भी उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया। इसके बाद कालेज छात्रों के लिए भाषण, कविता पाठ, एकल गान व समूह गान प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में योगराज पहले, पूजा देवी दूसरे और सुबह व वर्षा तीसरे स्थान पर रही। कविता पाठ में गौरव प्रथम, सुबह द्वितीय व आरती तृतीय रही। एकल गान में पूजा ने पहला, रचना ने दूसरा व पिंकू ने तीसरा स्थान पाया। समूह गान में चंचला एंड ग्रुप पहले, आरती एंड ग्रुप दूसरे और अनु एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App