प्री-बोर्ड परीक्षा में कांगड़ा के 200 स्कूल फेल

By: Jan 4th, 2020 12:30 am

धर्मशाला पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आयोजित की गई प्री-बोर्ड परीक्षाओं में सबसे बड़े जिला कांगड़ा के 200 स्कूल फेल हो गए हैं। जिला भर के कुल 531 स्कूलों में से आधे के करीब 200 का रिजल्ट 25 प्रतिशत से कम रहा है। ऐसे में अब बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं से पहले उपायुक्त कांगड़ा आईएएस राकेश प्रजापति स्कूल मुखियाओं की क्लास लगाएंगे, जिसमें बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐसे में एक नई पहल भी जिला कांगड़ा में देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं से पहले सभी स्कूलों में प्री-बोर्ड कक्षाएं आयोजित की गई थीं, जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों के रिजल्ट की असेस्मेंट भी की थी, जिसमें पाया गया है कि जिला कांगड़ा के कुल 531 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जीएसएसएस व राजकीय उच्च विद्यालय जीएचएस  ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 200 सरकारी स्कूलों की प्री-बोर्ड में 25 प्रतिशत और उससे भी काम रिजल्ट रहा है, जिससे  कांगड़ा का शिक्षा विभाग और प्रशासन भी पूरी तरह से हिल गया है। फाइनल परीक्षाओं के लिए दो माह से भी कम का समय बचा है। मार्च के पहले ही सप्ताह चार मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में दोबारा भी रिजल्ट खराब रहने पर छात्रों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

200 कम रिजल्ट वाले स्कूलों को नोटिस

इसी विषय को ध्यान में रखते हुए 200 कम रिजल्ट वाले स्कूलों को नोटिस जारी कर बेबसाइट में भी सूची अपलोड कर दी गई है। इसके तहत छह जनवरी को डीआरडीए हॉल धर्मशाला में सभी 200 स्कूल मुखियाओं की विशेष बैठक की जाएगी, जिसमें उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। डीसी कांगड़ा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को तैयार करने के टिप्स प्रदान किए जाएंगे, जिससे  फाइनल परीक्षाओं में स्कूलों के रिजल्ट में सुधार देखने को मिल सके। युवा डीसी कांगड़ा ने जिला में इस प्रकार की अनुठी पहल की है। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा गुरुदेव सिंह ने बताया कि 200 स्कूलों के 25 प्रतिशत व उससे कम रिजल्ट रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल  मुखियाओं को छह जनवरी को 10 बजे डीसी कांगड़ा के साथ बैठक करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App