फैको मशीन से होंगे आपरेशन

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

सुंदरनगर अस्पताल में विधायक राकेश जम्वाल ने किया शुभारंभ

सुंदरनगर –सुंदरनगर अस्पताल में अब अत्याधुनिक मशीनों के जरिए नेत्र रोगों का उपचार होगा। अस्पताल में नेत्र रोगियों के बेहतर उपचार के लिए फैको मशीन लगाई गई है, जिससे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा जैसे ऑपरेशन आधुनिक विधि से किए जा सकेंगे। स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर अस्पताल में 11 लाख रुपए की लागत से लगाई गई फैको मशीन का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर राकेश जम्वाल ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में लगाए गए छह डायलासिस यूनिट का भी शुभारंभ किया। इनमें चार यूनिट राही किडनी केयर सेंटर, जबकि दो डायलासिस यूनिट सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने भेंट किए हैं। इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि इन यूनिटों में प्रतिदिन लगभग 15 से 18 रोगियों का डायलिसिस किया जा सकेगा। बीपीएल परिवारों के लिए यह सुविधा निःशुल्क होगी। यदि कोई व्यक्ति बीपीएल परिवार के तहत नहीं आता और आर्थिक तौर पर अपना डायलिसिस करवाने में असमर्थ है तो उसे भी रेडक्रॉस के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 192 डायलिसिस यूनिट स्थापित किए गए हैं। हिमाचल में भी इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दलीप सिंह ठाकुर, मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, महामंत्री जितेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश, बीडीसी चेयरमैन सोहन लाल, एसडीएम सुन्दरनगर राहुल चौहान, सीएमओ डा. जीवानंद चौहान, अस्पताल कल्याण समिति के अध्यक्ष बीडी कौशल, कार्यवाहक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र रूडकी, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ओपी भाटिया  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App