बंगाल में पेड़ काटे जाने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, बनाई गई अध्ययन समिति

By: Jan 9th, 2020 2:49 pm

पश्चिम बंगाल मे आम जन की सुरक्षा और सुविधा के लिए रेलवे ओवर ब्रिज और नेशनल हाईवे के विस्तार के लिए पेड़ काटने का मामले में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि मानव जीवन पेड़ों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अध्ययन के लिए दो सदस्यीय समिति बनाये जाने का आदेश दिया. समिति के सदस्य सोम पंड्या और प्रोफेसर मुखर्जी होंगे. इस समिति को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी होगी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App