बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

By: Jan 10th, 2020 12:20 am

ऊना – इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती के लिए आए युवाओं से शपथ पत्र के नाम तय फीस से अधिक वसूलने वालों की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने कहा कि कुछ नोटरी पब्लिक के विरुद्ध तय शुल्क से अधिक धनराशि लेने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार ऊना को इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। एडीसी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर नोटरी पब्लिक के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती में भाग लेने आए युवाओं के साथ इस तरह लूट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिला प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। जिन युवाओं के पास एफिडेविट नहीं थे, उन्हें निःशुल्क सेवा देने वाले एडवोकेट केशव चंदेल का अतिरिक्त उपायुक्त ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि एडवोकेट केशव चंदेल ने सुबह करीब छह बजे जाकर युवाओं को बिना किसी शुल्क के शपथ पत्र बनाकर दिए और सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। भर्ती रैली के संबंध में एडीसी ने एक बार फिर इंदिरा ग्राउंड व राजकीय महाविद्यालय ऊना में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कालेज में लगाए गए लंगर स्थल पर तुरंत प्रभाव से साफ-सफाई करने के नगर परिषद को निर्देश दिए और कहा कि यहां पर आवश्यकता अनुसार और कूड़ेदान रखे जाएं। अरिंदम चौधरी ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की सराहना करते हुए युवाओं को रहने व खाने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने की इस पहल करने वाली सभी संस्थाओं का जिला प्रशासन धन्यवादी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App