बघेरी के मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

नालागढ़ –नालागढ़ उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बघेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। समारोह में नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसीपल सुभाष अग्निहोत्री ने की और मुख्यातिथि सहित गणमान्य लोगों व अभिभावकों का स्वागत किया, वहीं स्कूल में चल रही गतिविधियों संबंधी वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया और उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विद्यार्थियों ने गिद्दा, भांगड़ा, एकल गान, समूह गान, नाटी, नृत्य, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के लिए स्किट प्रस्तुत किया, जिस पर उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। मंच का संचालन रजनी देवी व जागर सिंह ने बखूबी ढंग से किया। इस अवसर पर बघेरी पंचायत प्रधान विजय कुमार, एसएमसी प्रधान अवतार सिंह, प्रधानाचार्य मुकेश, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डीवी सोनी, आरपी सोनी, हरबंस सिंह, उपप्रधान रामप्रकाश, प्रधान घोलोंवाल बलविंदर सिंह, उपप्रधान बग्गा राम, गुरध्यान सिंह, सतनाम सिंह, पूर्व उपप्रधान दारा सिंह, बख्तावर सिंह,बलदेव सिंह, तारा सिंह, राजकुमार, निर्मला देवी, दर्शना देवी, तेलू राम, सतपाल, पूर्व बीडीसी चेयरमैन वंदना ठाकुर, शीला, सुनीता, जयपाल, जसपाल, जागर सिंह, सदीक मोहम्मद, रजनी देवी, ओंकार सिंह, रणधीर सिंह, रणदीप कौर, राकेश कुमार, मक्खन चंद, सेवा सिंह, नसीब चंद, राजिंद्र कुमार सहित अभिभावक उपस्थित रहे। इस दौरान शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों के मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसममें शैक्षणिक गतिविधियों में जमा दो आर्ट्स से रजनी, बलजीत कौर, नेहा, जमा दो कॉमर्स में खुशबू, उषा देवी, प्रिया, दसवीं कक्षा में नेहा, रितु, अमनदीप कौर, जमा एक कॉमर्स में रचना, रीना, अमृत कौर, जमा एक आर्ट्स में अंजलि, ममता, शशिबाला, छठी में कंचन, बशदील सिंह, रानी, सातवीं में सिमरजीत, तनुप्रीत, सोनिया, आठवीं में रणदीप कौर, तनवीर कौर, रितु, नौंवी में सुखप्रीत कौर, प्रिया, अर्शदीप कौर व कमल कुमार  को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App