बच्चे की हत्या में मां कोर्ट में पेश

By: Jan 29th, 2020 12:02 am

अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

चंडीगढ़ – अढ़ाई साल के मासूम बच्चे की हत्या करने के मामले में बुड़ैल की रहने वाली निर्ममता की मूर्त एक मां को पुलिस ने पकड़कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए हत्यारिन मां को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान वह आरोपी मां रूपा (24) से कई तथ्यों को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2019 में भी संदिग्ध हालात इसकी एक बच्ची की भी मौत हुई थी उसके बारे में पुलिस इससे जानकारी हासिल करेगी। आखिरकार पहली बच्ची की मौत किस तरह से हुई थी। पुलिस इस मामले में रिमांड के दौरान आरोपी मां से पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया किए बच्ची का नाम कोमल था। इस मामले को लेकर क्ड साउथ को एक एप्लीकेशन दे दी गई है वह बुधवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में दफनाई गई बच्ची को बाहर निकालेंगे और उसका पोस्टमार्टम करवाएगा जाएगा, जो भी बनती कार्रवाई  पुलिस करेगी।

बच्चे को बॉक्स में बंद कर हो गई थी फरार

25 जनवरी को सुबह दस बजे आरोपी मां अपने अढ़ाई साल के मासूम बच्चे को बेड के बॉक्स में बंदकर घर से गायब हो गई थी। जब बच्चे का पिता और उसका पति दशरथ शाम करीब 6:30 बजे ड्यूटी खत्म कर घर आया तो उसने देखा कि घर में कोई नहीं है। उसकी पत्नी रूपा और अढ़ाई साल का मासूम दिवांशु  गायब है। दशरथ ने सोचा कि वह पहले भी एक दो बार घर से चली गई थी।हो सकता है फिर चली गई हो आ जाएगी। जब एक दिन बाद बीत गया और पत्नी बच्चे का कोई अता पता ही नहीं न कोई फ़ोन न कुछ तो 26 जनवरी को रात करीब 8रू00 बजे सेक्टर 45 बुडैल चौकी में जाकर दशरथ ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की मिसिंग रिपोर्ट लिखाई।उसने मिसिंग रिपोर्ट लिखवाई ही थी कि उसकी पत्नी का फ़ोन आ गयाद्यफोन उसने किसी ट्रांसपोर्ट चालक के फोन से किया था। फोन पर पत्नी ने बोला कि दिवांशु मिल गया है तो पति ने बोला कि नहीं3ण्दशरथ के इतना कहते ही पत्नी ने तुरंत फोन काट दियाद्यपति ने कोशिश भी के दुबारा बात करने की। लेकिन हो नहीं पाई। खैर पति घर में पड़े बेड के बॉक्स से चादर निकालने लगा तो उसने देखा कि उसका मासूम बेटा अढाई साल का दिवांशु जिसके मुंह में ग्लव्स घुसे हुए थे पड़ा हुआ है। यह देख वह हड़बड़ा गया और इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मासूम को सेक्टर 32 के अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App