बच्चों को पिलाई पोलियो की दवाई

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

ऊना-हमीरपुर-बिलासपुर में नन्हे-मुन्नों के स्वस्थ रहने को खिलाई खुराक, जगह-जगह लगाए बूथ

झंबर के बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

ऊना। ग्राम पंचायत झंबर में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण के तहत बूथ लगाया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्यों ने बच्चों को दवा पिलाने में अहम भूमिका निभाई। जानकारी देते हुए बरनोह वृत की ग्राम पंचायत झंबर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नरेश कुमारी शर्मा ने बताया कि बूथ पर 72 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण की दवा पलाई गई है। इस मौके पर अन्य कार्यकर्ताओं मे सुमन देवी, विमला देवी, राज रानी समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।

शून्य से पांच साल तक के बच्चों ने पी दवाई

बिलासपुर । सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के शिशुओं को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियों की दवा लेने से न छूटे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने शून्य से पांच वर्ष आयु के सभी बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक अपने घरों के नजदीक स्थापित पल्स पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवाई अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविंद्र कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सतीश शर्मा. डा. मेघा गोयल, स्पेशल ऑब्जर्वर सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला सहित स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों व प्रशिक्षु नर्सिंग स्टूडे्ंट उपस्थित रहे।

झंडूता में 8885 बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

झंडूता। पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को झंडूता स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत 8885 बच्चों को पोलियो मुक्त की दवाई पिलाई गई। खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच आर कालिया ने बताया कि स्वास्थ्य खंड के जीरो से पांच साल तक के 9200 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने के लिए 78 बूथ बनाए गए थे जिनमें 8885 बच्चों को यह दवाई पिलाई गई।

घुमारवीं में बच्चों को पिलाई पोलियो दवा

घुमारवीं। स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत सिविल अस्पताल घुमारवीं में  क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक घुमारवीं शशीपाल शर्मा ने कहा कि पल्स  पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए बस स्टैंड घुमारवीं बूथ पर  पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए है ताकि यात्रा कर रहे यात्रियों के बच्चों को पोलियो दवाई पिलाई जा सके।  इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल, डी एस पी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश चंद, प्रेम चंद, माया देवी, वीना जगोता, उर्मिला ठाकुर, वार्ड सिस्टर सुनीता देवी,  सुरेश ठाकुर, राजेश कुमार, नवीन कुमार व नितेश कुमार उपस्थित थे।

घुमारवीं में 7688 बच्चों ने गटकी पोलियो की दवाई

घुमारवीं। स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत सिविल अस्पताल घुमारवीं में विधायक राजेंद्र गर्ग ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ एक बच्चे को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अभिनीत शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के 65 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के 7688 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।  इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी घुमारवीं शशी पाल शर्मा, खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल, डीएसपी राजेंद्र जसवाल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश चंद, प्रेम चंद, माया देवी, वीना जगोता, उर्मिला ठाकुर, सुनीता देवी,  सुरेश ठाकुर, राजेश कुमार, नवीन कुमार व नितेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

पांच साल तक के बच्चों को पिलाई खुराक

मैहतपुर बसदेहड़ा । सीएचसी बसदेहड़ा में शून्य से पांच वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई। इस मौके पर सीएमओ डा. रमन कुमार शर्मा ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सीएमओ डा.  रमन कुमार शर्मा ने बताया कि सीएचसी बीएमओ ब्लॉक बसदेहड़ा के अंतर्गत 79 बूथ हैं। जिनमें दो मोबाइल बूथ, दो ट्रांजिट प्वाइंट, जिसमें बच्चों को पोलियो से मुक्त करने के लिए दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।  इस मौके पर बीएमओ डा. बलराम कुमार धीमान, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैहतपुर के चीफ मैनेजर सोमनाथ, ब्रांच मैनेजर मनदीप, आफिसर संतोष, बसदेहड़ा स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ  नरेश व ज्योति कौशल  सहित अन्य हैल्थ सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर  सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App