बरोटी में खुलेगी आधुनिक आईटीआई

By: Jan 25th, 2020 12:23 am

धर्मपुर में सीएम जयराम ठाकुर ने किया ऐलान, 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया

धर्मपुर –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के धर्मपुर विस क्षेत्र के बरोटी में अगले सत्र से आधुनिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मपुर क्षेत्र के बरोटी में जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। शुक्रवार को एक दिन के दौरे पर धर्मपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मपुर विस के लिए दिल खोल कर सौगातें दीं। उन्हांेंने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ एक ही दिन में 270 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 3.57 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गंतरैलु पुल और 33.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित कंडा पट्टन-पांगोह-हायोलाग सड़क का शुभारंभ किया। उन्होंने इस बस रूट पर एचआरटीसी की बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बरोटी मंडप जोधान के लिए 62 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री लोक भवन बरोटी, धर्मपुर महाविद्यालय के स्टाफ  क्वार्टर्ज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटी के विज्ञान भवन और खेल मैदान स्टेडियम की आधारशिला रखी। इन योजनाओं के निर्माण पर 200 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने संधोल के लिए रेशन उत्पादन मंडल और बाहरी-माहरी-धवाली में उठाऊ पेयजल योजना व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समौद विज्ञान भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक कर्नल इंद्र सिंह, जवाहर ठाकुर, इंद्र सिंह गांधी, हीरा लाल और प्रकाश राणा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव रजत ठाकुर, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मंडल की निदेशक प्रियाव्रत शर्मा और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव आरएन बत्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।  

साल पहले निर्धारित हो जाती है धर्मपुर आने की तारीख

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि धर्मपुर आने की तारीख एक वर्ष पहले तय हो जाती है। इस बार पहले से ही यह तय था कि 24 तारीख को यहां आना था। उन्हांेने कहा कि अगले वर्ष की 24 तारीख के लिए आज ही प्रोगाम तय हो गया है।  मुख्यमंत्री ने बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं और महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने धर्मपुर दौरे के दौरान ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात कन्याओं के माता-पिता को सम्मानित किया। उन्होंने दसवीं और 11वीं कक्षा की छात्राओं को सम्मानित किया और सशक्त महिला योजना के तहत बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा में मैरिट प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App