बर्फ के बीच नौ किलोमीटर कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया मरीज

By: Jan 12th, 2020 12:04 am

हरिपुरधार-हरिपुरधार क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन के दावों की उस समय पोल खुल गई, जब एक युवक को बर्फ के बीच करीब नौ किलोमीटर चलकर कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा। दरअसल शनिवार को गेहल पंचायत के बडीच निवासी हरि चंद (36) को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। क्योंकि सड़कें  बंद हैं, ऐसे में लोगों ने हरि चंद को कंधे पर उठाकर करीब नौ किलोमीटर दूर खड़ी चढ़ाई चढ़कर हरिपुरधार पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। हैरान करने वाली बात यह भी थी कि यहां मरीज को ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस सुविधा नहीं थी। ऐसे में सीएचसी तक मरीज को जेसीबी में बिठाकर ले जाया गया।  गौर हो कि क्षेत्र में पिछले चार दिनों से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला नाहन-हरिपुरधार मार्ग व अन्य मुख्य मार्ग सोलन-मिनस यातायात के लिए पूरी तरह से ठप है।  जानकारी के मुताबिक हरि चंद दोपहर करीब 12 बजे जब गांव वासियों के साथ उत्सव मनाने में मशगूल था कि अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हो गया। थोड़ी देर बाद ही हरि चंद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसकी बिगड़ी हालत देख बर्फबारी की परवाह न करते हुए लोग बांस के डंडों से सीढ़ी बनाकर उस पर मरीज को बिठकर हरिपुरधार अस्पताल के लिए चल पड़े। छह किलोमीटर की चढ़ाई चढ़ने के बाद एक निजी ठेकेदार की सहायता ली गई और मरीज को जेसीबी मशीन में बिठाकर सीएचसी हरिपुरधार पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद मरीज को हरिपुरधार सीएचसी से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। एंबुलेंस सेवा उपलब्ध न होने के कारण लोग मरीज को जेसीबी मशीन में बिठाकर सोलन की तरफ ले गए। तीन दिन पहले इसी गांव की महिला शांति देवी को भी हार्ट अटैक पड़ गया था। महिला को भी कुछ ऐसे ही हालातों के बीच अस्पताल पहुंचाया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App