बर्फ में करतब दिखाएंगे विशेष खिलाड़ी

By: Jan 10th, 2020 12:01 am

बिलासपुर – वर्ष 2021 में स्वीडन में होने जा रही वर्ल्ड विंटर गेम्स को लेकर स्पेशल ओलंपिक्स भारत ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इसके लिए देश भर के विशेष खिलाडि़यों को विंटर गेम्स के लिए प्रशिक्षित व चयनित किया जा रहा है। इसके तहत देश भर के करीब 142 खिलाडि़यों को बिलासपुर में आयोजित नेशनल फ्लोरबॉल कैंप में फ्लोरबॉल खेल की बारीकियां सिखाई गईं और अब इसके बाद देश भर के विशेष खिलाडि़यों को बर्फ से जुड़ी प्रतियोगिताओं के लिए ट्रेंड किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही शिमला के नारकंडा में बड़े स्तर पर विशेष खिलाडि़यों का स्नो इवेंट होने जा रहा है। इसमें करीब 15 दिनों तक विशेष खिलाडि़यों को ट्रेंड करने सहित चयनित भी किया जाएगा। यह खुलासा गुरुवार को बिलासपुर पहुंचीं स्पेशल ओलंपिक भारत की वाइस चेयरमैन डा. मल्लिका नड्डा ने किया। उन्होंने बताया कि नारकंडा में एल्पाइन स्कीइंग, स्नोशूइंग, स्नोबोडिंग की ट्रेनिंग व प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि जहां देश के सामान्य खिलाड़ी अभी तक इंटरनेशनल विंटर गेम्स में भाग नहीं ले पाए हैं, वहीं भारत के विशेष खिलाडि़यों ने भाग लेकर अव्वल प्रदर्शन किया है और मेडल भी लेकर आए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सामान्य खिलाड़ी भी वर्ल्ड विंटर गेम्स में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष खिलाड़ी आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में ढेरों मेडल प्राप्त कर रहे हैं जिससे अन्य विशेष बच्चों का मनोबल बढ़ा है और बढ़-चढ़कर खिलाड़ी उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल फ्लोरबॉल कैंप में देश भर के 19 राज्यों से 142 खिलाडि़यों ने इस खेल की बारिकियां सीखी हैं। कैंप के समापन मौके पर स्पेशल ओलंपिक भारत की उपाध्यक्ष डा. मल्लिका नड्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विशेष बच्चों का मार्ग दर्शन करने के साथ ही उनका मान मनोबल बढ़ाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App