बहुएं भी बेटियों से कम नहीं

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

झज्जर में ससुर, तो डबवाली की बहू ने सास को लिवर डोनेट कर दी मिसाल

पंचकूला – सास-बहू जैसे टिपिकल रिश्ते में बहू ने नया रंग भर दिया वहीं, दूसरे मामले मे एक बहू ने अपने ससुर के जीवन के लिए वह सब कर दिया जो करने की एक बेटी भी शायद 100 बार सोचती। खुद के जन्मे बच्चों का लिवर मैच नहीं होने पर झज्जर में एक बहू ने ससुर को, तो एक अन्य बहू ने डबवाली में सास को लिवर डोनेट किया। लोगों के लिए अनुकरनीय बनी इन बहुओं ने बेटियों को भी मात दे दी। झज्जर की बेटी बीएमएस डाक्टर पूनम माथुर ने अपने लिवर का बड़ा हिस्सा देकर अपने ससुर को नया जीवन दिया है। आज ससुर जान बचाने वाली लाडली पुत्रवधु को किसी देवी से कम नहीं मानते। दरअसल, झज्जर नगरपालिका के सचिव रहे लक्ष्मण दास माथुर की बेटी डा. पूनम की शादी दिल्ली के द्वारका में हुई है। पूनम बताती हैं, 2009 में उस समय पूरा परिवार हिल गया था्र जब ससुर रामगोपाल के लिवर को डाक्टरों ने खराब बताते हुए कह दिया था कि आगे इनकी जिंदगी सिर्फ  पांच साल है। कुछ साल इलाज चलाया, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी। उनका प्रिंटिंग का व्यापार प्रभावित रहने लगा। इसके लिए लिवर का बड़ा हिस्सा चाहिए था। परिवार के सदस्य के रूप में सबसे पहले सास का टेस्ट हुआ तो शुगर की बीमारी के कारण डाक्टरों ने उनका लिवर लेने से मना कर दिया। तब मैंने अपने ससुर की जान बचाने के लिए अंगदान का फैसला लिया। वहीं, डबवाली की बेटी प्रवीण उर्फ  प्रियंका खुराना ने लिवर का 60 फीसदी हिस्सा डोनेट कर अपनी सास को जीवनदान दिया। आज सास अपनी बहू को बड़े जिगर वाली बताती हैं। डबवाली निवासी व्यवसायी भगवानदास मोंगा की बेटी प्रियंका की शादी 2001 में सिरसा में डा. अर्जुनदास खुराना के बेटे हर्ष से हुई थी। 2006 से सास इंदिरा खुराना अस्वस्थ रहने लगीं। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में 2010 में लिवर डैमेज होने से ट्रांसप्लांटेशन की जरूरत बताई। लिवर डोनेट करने वाले की तलाश की जाने लगीए तब बहू प्रियंका ने लिवर डोनेट करने की पेशकश की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App