बाथड़ी के छात्रों ने निहारा वी-टू शॉपिंग मार्ट

By: Jan 24th, 2020 12:25 am

ऊना –हमीरपुर रोड़ पर स्थित वी-टू शापिंग मार्ट में गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथड़ी के बच्चों ने भ्रमण किया। इस दौरान जमा एक व दो के बच्चों को रिटेल के बारे में तमाम जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि शोरूम में सेल्समैन किस तरह काम करता है और मैनेजर की क्या भूमिका होती है। स्कूल के प्रधानाचार्य राम किशन ने बताया कि जमा एक व दो के बच्चों का ऊना शहर के प्रसिद्व वी-टू शॉपिंग मार्ट में भ्रमण करवाया गया। जहां पर बच्चों को रिटेल के बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकली भी ज्ञान हो, इसके लिए समय-समय पर ट्रेनिंग भी करवाई जाती है। वीटू शॉपिंग मार्ट के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने रिटेल के बारे में प्रशिक्षण हासिल किया कि किस तरह से सेल्समैन की तरह काम किया जाता है। विद्यार्थियों ने यह भी सीखा कि किस तरह से प्रोडक्ट्स को ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर निकलने वाली स्कीम से बारे भी बताया, ताकि उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को ये भी बताया गया कि शोरूम में आने वाले प्रोडेक्ट्स की एंट्री व आउटिंग कैसे होती है। इसके अलावा हर प्रोडेक्ट्स की स्केनिंग बारे भी बताया गया। संजय ने बताया कि ग्राहकों को एक ही जगह पर हर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वाइप मशीन, कैश काउंटर, ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में प्रैक्टिकली प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सूरज डोगरा, नम्रता अग्रिहोत्री, अजय शर्मा, संजय शर्मा, प्रदीप, दीपक, सन्नी, अंकिता, दीक्षा, रेखा, जस्सी, अंकिता, रेखा, रितू, सिमरन, पूनम, अंकिता, तनवी, प्रभ, प्रदीप, अंकू व दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App