बिजली कानून में संशोधन सहन नहीं

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

नादौन – बिजली कानून 2003 में केंद्र सरकार संशोधन करने की तैयारी में है। यह संशोधन उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। यूनियन बिजली कानून संशोधन का उपभोक्ताओं के हित में डटकर विरोध करेगी। यह बात हिमाचल प्रदेश बिजली कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरबाड़ा ने गुरुवार को यूनियन की नादौन में हुई बैठक में कही। इस अवसर पर यूनियन के सहसचिव पंकज परमार, जिला संगठन सचिव राकेश चौधरी, जोनल सचिव विपन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिश भारद्वाज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन संशोधनों को अध्यादेश के माध्यम से कानून बनाने की तैयारी में है, जिसे बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन सहन नहीं करेगी। इन प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में बिजली बोर्ड यूनियन द्वारा आठ जनवरी को न केवल प्रदेशव्यापी, अपितु देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें बिजली बोर्ड से रिटायर्ड पेंशनर्ज भी शामिल हो रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App