बिजली खरीद समझौते रद्द  करने की मांग

By: Jan 16th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़  – आम आदमी पार्टी आप पंजाब ने पिछली बादल सरकार के दौरान निजी थर्मल प्लांटों के साथ हुए एकतरफा और पंजाब विरोधी बिजली खरीद समझौते रद्द करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास करने की मांग की है जिससे राज्य के लोगों को हद से महंगी बिजली से राहत मिल सके। बुधवार को आप के सीनियर नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा के नेतृत्व में ष्आपष् विधायकों और नेताओं ने स्पीकर राणा केपीण् सिंह के साथ मुलाकात करके प्राईवेट मैंबर बिल ष्दा पंजाब टर्मिनेशन आफ पावर पर्चेज एग्रीमेंट विद 3 आईपीपीज बिल 2020 को विधान सभा में पेश करने की इजाजत मांगी है। इसके इलावा पीपीएज रद्द करने की इसी मांग को लेकर एक ष्ध्यान हित नोटिसष् अलग तौर पर स्पीकर को सौंपा गया। इस मौके उनके साथ विधायक कुलतार सिंह संधवांए कुलवंत सिंह पंडोरीए जै किशन सिंह रोड़ी और मनजीत सिंह बिलासपुर समेत कोर समिति मैंबर और स्टेट मीडिया हैड मनजीत सिंह सिद्धूए पार्टी के प्रवक्ता एडवोकेट सतवीर वालिया ं और मैडम प्रभजोत कौर भी मौजूद थे।     स्पीकर के साथ मुलाकात के बाद मीडिया को मुखातिब होते हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बिजली की खरीदो फरोख्त और घातक समझौतों के बारीकी के साथ अध्ययन के बाद पार्टी के सीनियर विधायक अमन अरोड़ा ने पार्टी की ओर से बिजली समझौते रद्द करने के लिए प्राईवेट मैंबर बिल तैयार किया हैए जिस को आज स्पीकर को सौंप कर 16 और 17 जनवरी के इस सैशन में पेश करने की मंजूरी मांगी गई है। हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा ने सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अकालियों की ओर से महंगी बिजली को लेकर राज्यपाल को मैमोरंडम सौंपे जाने को मगरमच्छ के आंसू करार देते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने ही सरकारी थर्मल प्लांट बंद करके प्राईवेट बिजली कंपनियों के साथ मिल कर पंजाब में बिजली माफिया पैदा किया था। इस मौके अमन अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 2017 के चुनाव मैनीफैस्टो में इन घातक बिजली खरीद समझौतों को सरकार बनने पर रद्द करने का वादा किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App