बिजली बोर्ड अफसरों को प्रोमोशन

By: Jan 20th, 2020 12:02 am

छह एसई; 13 एक्सईएन को तोहफा, तीन एसई इधर से उधर, 15 चीफ इंजीनियर, 55 एसई होंगे तैनात

शिमला-राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में अब 15 चीफ इंजीनियरों के साथ 55 एसई तैनात होंगे। हालांकि यह अधिकारी ना केवल बिजली बोर्ड में तैनात हैं बल्कि पावर कारपोरेशन, ट्रांसमिशन कारपोरेशन, बीबीएमबी व भूटान के टाला में भी अधिकारी हैं, जिनको प्रमोट किया गया है। बिजली बोर्ड प्रबंधन पर आरोप लग रहे हैं कि वह अभियंताओं की प्रमोशनों के आदेश लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन यहां पर मिनीस्ट्रीयल स्टाफ के जो अधिकारी प्रमोट किए जाने हैं उनको तरसाया जा रहा है। बोर्ड में इस तरह का भेदभाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं। बिजली बोर्ड ने अब जिन अभियांओं को प्रमोट किया है उनको प्रमोशन के साथ दूसरे स्थानों पर तैनाती भी दे दी गई है। जो एसई चीफ इंजीनियर बनाए गए हैं उनमें दिनेश कुमार गुप्ता को नाहन से बदलकर चीफ इंजीनियर सिस्टम प्लानिंग शिमला लगाया है वहीं सुदेश कुमार को सोलन से बदलकर पीएंडएम शिमला में तैनाती मिली है। राजीव सूद को शिमला से तबदील करके लोड डिस्पैच सेंटर में भेजा गया है वहीं धर्मेन्द्र पदम को पावर कारपोरेशन लिमिटेड में ही प्रमोशन के बाद रखा गया है। संजय दीवान को सर्किल हमीरपुर से तबदील करके कुसुम्पटी शिमला में तैनाती मिली है। उनके अलवा अनिल गौतम को बीबीएमबी में रहते हुए ही परफॉर्मा प्रमोशन का लाभ दे दिया गया है। उधर जो एक्सईएन अब एसई बने हैं उनमें विमल नेगी को सर्किल रामपुर से एसई बनाकर पावर कारपेरेशन लिमिटेड में सैकेडमेंट आधार पर भेजा गया है। देश राज को लोड डिस्पैच सेंटर टुटू से वहीं पर प्रताप चंद की जगह पर लगाया है। अनूप राम को चीफ इंजनियर कमर्शियल कार्यालय में ही खाली पद के अधीन तैनाती मिली है जबकि मनोज कुमार को ऊर्जा निदेशालय में ही खाली पर पर लगाया गया है। राजेश कुमार को सर्किल कुल्लू से हमीरपुर  लाया गया है जबकि पंकज शर्मा को बिलासपुर में ही खाली पद पर तैनाती दी है। प्रवीण को इलैक्ट्रिक डीवीजन कांगड़ा से सेंट्रल जोन, रजनीश को नगरोटा से ट्रांसमिशन कारपेरेशन लिमिटेड में राकेश कुमार धीमान की जगह पर, शमशेर सिंह नेगी को इंटर स्टेट टुटू से मैटिरियल मैनेजमेंट शिमला, इन्द्र सिंह को सुंदरनगर से पावर कारपेरेशन लिमिटेड में सैकेडमेंट पर, लोकेश ठाकुर को डीवीजन दो शिमला से ऑपरेशन सर्किल शिमला में तैनाती प्रदान की गई है। मोहिंद्र कुमार चोपड़ा को भूटान के टाला में परफॉर्मा प्रमोशन मिली है जबकि संजय कौशल के प्रमोशन के बाद नियुक्ति आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा बिजली बोर्ड ने तीन एसई को इधर से उधर किया है। इनमें राकेश को ट्रांसमिशन से  सर्किल नाहन, प्रताप चंद को लोड डिस्पैच सेंटर से ऊहल-तीन सुंदरनगर, राकेश को एसई कमर्शियल शिमला के पद से तबदील करके ऑपरेशन सर्किल सोलन में तैनात किया गया है।

15 दिन में दें ज्वाइनिंग

अभियंताओं को कहा गया है कि वे15 दिन के भीतर अपने नए नियुक्ति स्थल पर ज्वाइनिंग दें अन्यथा उनकी प्रमोशन बिना किसी पूर्व नोटिस के रद्द हो जाएगी। इसके बाद सिनियोरिटी में अगले अफसर को प्रोमोशन मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App