बिना बिल सामान ले जाती दो वोल्वो-पिकअप पकड़ीं

By: Jan 10th, 2020 12:22 am

स्वारघाट-बरमाणा नेशनल हाई-वे पर हुई कार्रवाई, 92 हजार रुपए ठोंका जीएसटी

बिलासपुर – राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिलासपुर ने बाहरी राज्यों से बिना बिल के सामान ले रहीं दो निजी वोल्वो बसें व एक पिकअप को पकड़ा है। वोल्वो बसों में बिना बिल के रेडीमेड व फुटवेयर की सामग्री लाई जा रही थी। यह बसें दिल्ली से मनाली जा रही थीं। बिना दस्तावेजों के इस सामाग्री की खेप मिलने पर इन दोनों वोल्वो बसों से 55 हजार रुपए बतौर जीएसटी वसूले गए हैं। इसके अलावा एक पिकअप भी पकड़ी गई जो उत्तराखंड से नई शटरिंग प्लेटस को लेकर जा रही थी। इसके पास जांच के दौरान ई-वे बिल नहीं मिला जिस पर इसे 37 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर के उपायुक्त जीत सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग के सहायक आयुक्त (एसीएसटीई) कमल ठाकुर की अगुवाई में एएसटीईओ दिला राम, एएसटीईओ रवि कुमार, पियून विजय और चालक नरेश की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों ने जुर्माने की राशि को भर दिया है। वोल्वो बसों में रेडीमेड गारमेंटस व फुटवेयर का सामान पकड़ा गया है। इस कार्रवाई के दौरान तीनों वाहनों से कुल 92 हजार रुपए बतौर जीएसटी वसूल किए गए हैं। इसके अलावा कुछ वाहनों से दस हजार रुपए का पैंसेजर गुड्स टैक्स भी वसूला गया है। स्वारघाट-बरमाणा नेशनल हाई-वे पर हुई इस पूरी कार्रवाई में विभाग ने कुल एक लाख दो हजार रुपए का जुर्माना एकत्रित किया है। गौरतलब है कि कारोबारी निजी वोल्वो बसों का सहारा लेकर बड़े स्तर पर बिना बिल के सामान को हिमाचल में ला रहे हैं, लेकिन राज्य कर एवं कराधान विभाग बिलासपुर इनके मनसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहा। विभाग की टीमें मुस्तैदी दिखाते हुए गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही दबोच ले रही है। इसी फेहरिस्त में अब कराधान विभाग की टीम ने स्वारघाट-बरमाणा नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर यह कामयाबी हासिल कर अवैध सामान ले जा रही दो निजी वोल्वो बसों व पिकअप को पकड़ा है। विभाग की टीम द्वारा विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया है। बहरहाल विभाग की इस कार्रवाई ने कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बाहरी राज्यों से बिना बिल के सामान को हिमाचल लाने का सिलसिला तेज हो गया है। कारोबारी निजी वोल्वो बसों का सहारा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App