बिना बिल 14 किलो चांदी के गहने पकड़े

By: Jan 22nd, 2020 12:22 am

पालमपुर शहर में नाके के दौरान बाइक सवार से किए बरामद, छानबीन शुरू

पालमपुर –पालमपुर वृत्त के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अमरनाथ  की अगवाई में पालमपुर शहर में एक नाके के दौरान  एक मोटर बाइक सवार राजेश कुमार बटाला निवासी को रोका गया, जिसके बैग से 14 किलो सात सौ ग्राम चांदी के आभूषण बिना बिल के बरामद किए गए। सहायक आयुक्त अमर नाथ ने बताया कि  चांदी के इन आभूषणों की कीमत छह लाख रुपए आंकी गई,  जिनकी  कीमत छह लाख रुपए आंकी गई ।  विभाग द्वारा उक्त व्यक्ति को  18 हजार रुपए टैक्स और 18 हजार रुपए टैक्स पेनेलिटी लगाई गई तथा यह 36 हजार की राशि मौके पर ही उगाह ली गई।   सहायक आयुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा  पर बिना बिल के लाए जा रहे समान पर सख्ती बरती जा रही है तथा जो भी कर चोरी से सरकारी कोष को चुना लगा रहा है उन पर नुकेल कसने के लिए जगह-जगह  पर नाके लगाए जा रहे हैं। सहायक आयुक्त  के साथ सहायक अधिकारी रवि कुमार, राजीव शर्मा व अनिल कुमार अन्य टीम के साथ उपस्थित थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App