बिरला के मेधावी नवाजे

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

स्कूल के सालाना सूमारोह में सांसद सुरेश कश्यप ने बांटे इनाम

नाहन –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना से किया गया। एससी/एसटी निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर चौहान विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने टुणकी, हवा आने दे के अलावा सीनियर वर्ग में विद्यार्थियों ने रिमझिम लागी बरखा नाटी से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुति के दौरान सांसद सुरेश कश्यप व उनकी पत्नी रजनी कश्यप ने भी विद्यार्थियों के बीच जमकर नाटी डाली। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन के अच्छे व बुरे प्रभाव पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान जमा दो की छात्रा गरिमा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा शैक्षणिक पुरस्कारों में जमा दो कला संकाय में मोनिका, विज्ञान संकाय में उर्वशी, जबकि जमा एक कला संकाय में हितेष शर्मा को प्रथम स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने छठी कक्षा से जमा दो कक्षा तक विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद ने बिरला स्कूल के नवनिर्मित दो कमरों का उदघाटन किया तथा विद्यालय की चार दिवारी के लिए तीन लाख रुपए तथा सीढ़ी व रैलिंग के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर रेणुका भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा के जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर, राजकुमार शर्मा, संदीप सेमवाल, संगीता चौधरी, जगदीश गुलेरिया, रघुवीर तोमर, प्रवीन सैणी, पंकज सकलानी, संदीप शर्मा आदि स्कूल के तमाम स्टॉफ व एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App