बिलासपुर और घुमारवीं में फिट रहने को दौड़

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

डीसी राजेश्वर गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया आगाज, घुमारवीं में एसडीएम ने दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

बिलासपुर – नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के तत्त्वावधान में शनिवार को जिला भर में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने हरी झंडी देकर दौड़ को रवाना किया। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, सरकारी स्कूल के छात्रों व साई होस्टल के खिलाडि़यों ने भाग लिया। ब्वायज स्कूल से शुरू हुई यह दौड़ गांधी मार्केट, चेतना चौक, कालेज चौक, गुरुद्वारा चौक से रौड़ा सेक्टर होते हुए वापिस ब्वायज स्कूल परिसर में पहुंची। इस दौरान उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि हमारे लिए मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है। युवा पीढ़ी नशे की ओर न जाए, इसके लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन बहुत जरूरी है। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक प्रियंका राणा, ब्वायज स्कूल प्रिंसीपल जीवन ज्योति शर्मा, हाकी कोच प्रदीप कालिया, हैंडबाल कोच मनोज ठाकुर, कबड्डी कोच प्रमोद, संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा व सुधीर गौतम सहित लाड़ली फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।

घुमारवीं – गत वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के पावन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर व्यक्ति, परिवार व समाज को हष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त रखने के उद्देश्य के लिए 29 अगस्त 2019 को देश की राजधानी दिल्ली से आरंभ किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के समापन पर शनिवार को घुमारवीं उपमंडल प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में पांच किलोमीटर लंबी पैदल मार्च का आयोजन किया गया। इसके तहत गांधी चौक घुमारवीं से लेकर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बल्लू खरयाला तक किया गया। इस पैदल मार्च में भाग लेकर सभी  प्रतिभागियों ने स्वस्थ रहने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जीवन शैली में हर व्यक्ति को अपने लिए सुबह या शाम को थोड़ा समय निकालना चाहिए और व्यायाम और योग को अपनाना चाहिए। पैदल मार्च के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर एक चिकित्सक को  एंबुलेंस को तैनात किया गया था ताकि पैदल मार्च के दौरान किसी प्रतिभागी कोई समस्या आने पर तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा सकें। पुलिस विभाग द्वारा भी पैदल मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए थे ताकि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और प्रतिभागियों  व बच्चों को भी किसी प्रकार की दिक्कतों को सामना ना करना पडे़। पैदल मार्च में उपमंडल पुलिस अधिकारी राजेंद्र जसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार चोपड़ा, थाना प्रभारी घुमारवीं राकेश राय, जिला फेडरेशन अध्यक्ष महेंद्र पाल रतवान,  व्यापार मंडल अध्यक्ष हेम राज सांख्यान, अधिवक्ता रोशन लाल भारद्वाज, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी रंजना कुमारी व नेहा शर्मा, पार्षद शिव कुमार, चिकित्सक अमित कुमार, स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल, संजीव शर्मा, दिनेश ठाकुर सहित शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं व मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के लगभग 100 बच्चों ने भाग लेकर इस पैदल मार्च को सफल बनाया।

नयनादेवी में लगाई पांच किलोमीटर दौड़

नयनादेवी। विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में फिट इंडिया मुहिम के तहत मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय लोगों और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ , जिसमें स्थानीय लोगोंए स्कूली बच्चों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में पूरे पांच किलोमीटर का सफर तय किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App