बिलासपुर साई सेंटर से नहीं जाएगी कबड्डी

By: Jan 9th, 2020 12:01 am

बिलासपुर – देश को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के होनहार खिलाड़ी उपलब्ध करवाने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के खेल सेंटर बिलासपुर में लंबे समय से चल रही प्रशिक्षकों की कमी की वजह से एक के बाद एक खेल शिफ्ट होने का संकट अब टल गया है। कबड्डी खेल के सोनीपत शिफ्ट होने की संभावनाओं पर भी विराम लग गया है। साई निदेशालय की ओर से दो कबड्डी कोच और एक बॉक्सिंग कोच की तैनाती के आदेश जारी हुए हैं। जल्द ही तीनों प्रशिक्षक ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। इससे बॉक्सिंग के साथ ही कबड्डी खेल में कोचिंग ले रहे खिलाडि़यों को बेहतर पे्रक्टिस की सहूलियत व उचित मार्गदर्शन मिलेगा। साई सेंटर के प्रभारी एवं बॉक्सिंग कोच विजय नेगी ने बताया कि बॉक्सिंग में वह अकेले ही कोच थे, जबकि अब नया कोच भी मिल गया है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर साई के अधीन कार्यरत सुंदरनगर एक्सटेंशन सेंटर से कोच का तबादला यहां हुआ है और वह जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग खेल में इस समय साई में आवासीय सुविधा के तहत 14 खिलाड़ी हैं, जिन्हें सुबह और शाम के वक्त निर्धारित समयासारिणी के अनुसार प्रैक्टिस करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस खेल में 25 सीटें आरक्षित हैं। लिहाजा जल्द ही ट्रायल को लेकर तिथि का निर्धारण होगा और ट्रायल के बाद रिक्त सीटों की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि कबड्डी कोच जयपाल चंदेल की रिटायरमेंट के बाद एकमात्र महिला कोच ही प्रैक्टिस करवा रही थीं। महिला कोच की 31 जनवरी को रिटायरमेंट है। अब साई को नई रिक्रूटमेंट के तहत दो कबड्डी कोच मिले हैं, जिनकी तैनाती के आदेश जार हो चुके हैं।

मंडी में तीन और हमीरपुर में एक एक्सटेंशन सेंटर

साई होस्टल बिलासपुर के अधीन मंडी व हमीरपुर जिलों में एक्सटेंशन सेंटर कार्यरत हैं। इसके तहत मंडी के सुंदरनगर में बॉक्सिंग (ब्वायज एंड गर्ल्ज), सुंदरनगर के सिरडा नामक स्थान पर कबड्डी (गर्ल्ज) और धवाल में रेसलिंग (ब्वायज एंड गर्ल्ज) शामिल हैं। इसके अलावा हमीरपुर में एथलेटिक्स (ब्वायज एंड गर्ल्ज) का एक्सटेंशन सेंटर कार्यरत हैं। साई होस्टल बिलासपुर के इंचार्ज विजय नेगी के अनुसार खेल गतिविधियों के लिए जान पहचान रखने वाले इलाकों में ही एक्सटेंशन सेंटर खोले गए हैं और कुछ अन्य सेंटर खोलने के लिए प्रस्ताव निदेशालय को भेजे गए हैं। खिलाडि़यों को 275 रुपए डेली डाइट मनी दी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App