बिल न देने वालों को ठोंका जुर्माना

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

सोलन में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने डमी कस्टमर भेजकर पकड़े दुकानदार

सोलन  – राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने डमी कस्टमर भेजकर चार दुकानदारों की चोरी पकड़ी है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई नव वर्ष के मौके पर की गई है। इससे अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है। इस दौरान चार दुकानदारों में से विभाग ने दो दुकानदारों को 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका है, जबकि दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने बीते दिनों ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसा है, जो ग्राहकों का बिल नहीं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि विभाग के पास इस प्रकार की कई शिकायतें भी मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभाग की ओर से डमी कस्टमर तैयार किए गए। इन कस्टमर के माध्यम से यह कार्रवाई की गई। जिला उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमांशु पंवर ने कहा कि विभाग ने डमी कस्टमर भेज कर चार दुकानदारों की चालाकी पकड़ी है। ये ग्राहकों को खरीददारी के बदले बिल नहीं दे रहे थे। इनमें से दो दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया है। श्री पंवर ने कहा कि विभाग की टीम ने दो शराब यूनिट्स पर भी शिकंजा कसा है। इन यूनिट्स द्वारा विभाग को फीस के रूप में एक करोड़ 10 लाख रुपए जमा नहीं करवाए थे। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई के लिए मामला उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है।

जाबली-परवाणू में शराब की दो यूनिट्स सील

इसके अतिरिक्त विभाग की टीम ने शराब की दो यूनिट्स को भी नए साल के पहले दिन सील किया। ये यूनिट्स जाबली और परवाणू के हैं। इनके अधीन कुल शराब के सात ठेके हैं। इन यूनिट्स के ठेकेदारों ने फीस के रूप में एक करोड़ 10 लाख रुपए चुकता नहीं किए थे।  हालांकि राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से उन्हें कई बार इस संदर्भ में नोटिस भी जारी किए गए। बावजूद इसके उन्होंने राशि विभाग के पास जमा नहीं करवाई। अततः विभाग ने इन्हें सील कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App