बीडीसी की बैठक में गूंजे खाली पद

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

समिति सदस्यों ने जताया रोष, पशुपालन विभाग से 20 दिनों के भीतर लावारिस पशुओं का ब्यौरा देने की उठाई मांग

रामपुर बुशहर –मंगलवार को आयोजित हुई पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक में रिक्त पदों का मुद्दा खूब गरमाया। समिति सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के चलते विकास कार्य खासे प्रभावित हो रहे हैं, लोगों की समस्याओं को देखते हुए समिति सदस्यों ने इन पदों को जल्द भरने की मांग उठाई। साथ ही बैठक में पशुपालन विभाग से 20 दिनों के भीतर क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं का ब्यौरा देने व सभी पंचायतों में पेयजल स्रोतों की फेंसिंग करवाने की मांग भी उठाई गई। पंचायत समिति सभागार रामपुर में संपन्न हुई पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने की। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए पंस सदस्यों और विभिन्न विभागाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले पंचायत समिति की पिछली बैठक में उठी मदों को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सामने आया कि पंचायत समिति की अधिकतर समस्याएं जस की तस बनी हैं, जिनके निवारण को लेकर संबंधित विभाग कोई भी कार्य नहीं कर पाए हैं। समिति अध्यक्ष ने विभागों को समय रहते विकास कार्यों को पूरा करने की अपील की। वहीं बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के कारण रामपुर क्षेत्र में विकास कार्यों को अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा। साथ ही उन्होंने पूर्व की बैठक में उठे पेयजल स्रोतों की फेंसिंग न होने को लेकर भी चिंता जाहिर की। पंचायत समिति सदस्यों ने आईपीएच विभाग से समय रहते पेयजल स्रोतों की फेंसिंग करवाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं का डाटा भी पशुपालन विभाग से सार्वजनिक करने की मांग की। पंचायत समिति अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि आवारा पशुओं के चलते आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग आगे आए और पशुओं के गले में रेडियम बैल्ट लगाने का एस्टीमेट तैयार करे इस बैल्ट को लगाने में विभाग के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि भी अपना सहयोग देंगे। बैठक में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने विभागों द्वारा चलाई जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया तथा समिति सदस्यों से अपने अपने कार्यक्षेत्र में आम लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस मौके पर बीएमओ रामपुर डा. आरके नेगी, पंचायत समिति उपाध्यक्ष बहादुर सिंह भलूनी, बिजली बोर्ड एसडीओ प्रदीप नेगी, पशुपालन विभाग से डा. अनिल शर्मा, अड्डा प्रभारी भागचंद, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक धनवीर ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय बदरेल, डा. सचिन, बिश्रा भंडारी, पंचायत समिति सदस्य सुभाष नेगी, काजल मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App