बेटियों के लिए देवभूमि में महामंथन

By: Jan 22nd, 2020 12:30 am

सुरक्षा और शिक्षण के लिए 25 को हर पंचायत में ग्राम सभाएं, माताएं होंगी सम्मानित

हमीरपुर   – कहते हैं लाखों पुण्य करने के बाद किसी घर में बेटी पैदा होती है। बेटियों की इसी महत्ता को देखते हुए उनके संरक्षण और शिक्षण के लिए देवभूमि में प्रदेश स्तर पर बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पच्चीस जनवरी को पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें जहां माताओं को स मानित किया जाएगा, वहीं बाल विकास परियोजना विभाग के सहयोग से बेटियों के महत्व और उनकी क्षमताओं के बारे में समाज को बताया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्ज आदि भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 20 से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान बेटियों के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इस अभियान का शुभारंभ हर जिला मुख्यालय से किया गया। शुभारंभ अवसर पर हस्ताक्षर अभियान के अलावा बेटियों को बचाने और पढ़ाने की शपथ ली गई। इस अभियान के दौरान 21 जनवरी को प्रभात फेरी निकाली गई। 22 जनवरी को नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी,  23  को वृत्त स्तर पर सामुदायिक बैठकें होंगी,  24 जनवरी को खंड स्तर पर जागरूकता गतिविधियां तथा बेटी जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पच्चीस जनवरी को पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन होगा, जबकि 26 जनवरी को अभियान के अंतिम दिन  जिला  मुख्यालय तथा खंड मुख्यालयों पर समापन समारोहों का आयोजन किया जाएगा। 

मोदी ने चलाया था अभियान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रथम कार्यकाल में 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा से किया था। अभियान का ही नतीजा है कि उसके बाद अब तक इन पांच सालों में देशभर में लिंग अनुपात में सुधार हुआ है। प्रदेश में जहां सेक्स रेशो एक हजार बेटों के मुकाबले 910 बेटियों की है, वहीं प्रदेश के सबसे साक्षर जिलों में यह अनुपात 954 है, जो कि अन्य जिलों की अपेक्षा सुखद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App