बोर्ड लगाएं, फिर करें खनन

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

गगरेट – सोमभद्रा नदी में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए उपमंडल प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को एसडीएम गगरेट विनय मोदी ने अवैध खनन को लेकर अपने कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। इसमें जिला खनन अधिकारी सहित छह संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। एसडीएम विनय मोदी ने कहा कि उपमंडल गगरेट में प्रत्येक खनन लीज धारक को खनन लीज की हदबंदी करनी होगी और खनन लीज किसके नाम पर आबंटित है इसकी जानकारी भी बोर्ड लगाकर अंकित करनी होगी। जिला में हो रहे अवैध खनन को लेकर खूब हो-हल्ला भी हुआ है। अवैध खनन को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर प्रहार कर रहा है। इसी के चलते अब एसडीएम गगरेट ने खनन लीज की हदबंदी करवाने का निर्णय लिया है। बुधवार को इसे लेकर एसडीएम कार्यालय में बुलाई गई अहम बैठक में जिला खनन अधिकारी परमजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस थाना प्रभारी सुशील कुमार, तहसीलदार मनीष चौधरी व बाढ़ संरक्षण उपमंडल गगरेट के सहायक अभियंता अश्वनी चौधरी ने भाग लिया। एसडीएम विनय मोदी ने स्पष्ट किया है कि खनन लीज धारकों को खनन लीज की हदबंदी हर हाल में करनी होगी और यह भी अंकित करना होगा कि खनन लीज किस नाम से आबंटित की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App