भारत ने बंद नहीं किए आरसीईपी पर दरवाजे

By: Jan 16th, 2020 12:02 am

नई दिल्ली – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मामलों में अब भारत की भूमिका ‘चुप’ रहने की नहीं, बल्कि ‘निर्णायक’ की रहेगी तथा साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी यानी आरसीईपी को लेकर अपने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। रायसीना संवाद में अपने संबोधन में डा. जयशंकर ने कहा कि मैं जलवायु परिवर्तन और कनेक्टिवीटी जैसे मुद्दों को चुनता हूं, क्योंकि इन क्षेत्रों में भारत ने पिछले कुछ वर्षों में काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि भारत अब पुरानी छवि से बंधा नहीं रह सकता उसे इस छवि को तोड़कर बाहर निकलकर आगे बढ़ना होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि एक समय था, जब हम जो काम किया था, उससे ज्यादा बात करते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App