भारत संग रिश्ता ठीक होने के बाद दिखेगी हमारी आर्थिक क्षमता

By: Jan 23rd, 2020 12:03 am

दावोस – आर्थिक बदहाली के शिकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि जब भारत के साथ उनके देश का रिश्ता सामान्य हो जाएगा तब दुनिया को पाक के सही आर्थिक क्षमता का अहसास होगा। वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में पाकिस्तान के पीएम ने यह भी कहा कि शांति और स्थिरता के बिना आर्थिक विकास संभव नहीं है। इमरान खान ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं है, लेकिन जब ये सामान्य होंगे तो दुनिया को पाकिस्तान की रणनीतिक आर्थिक क्षमता के बारे में पता चलेगा।  इमरान खान ने कहा कि वह पाकिस्तान को एक कल्याणकारी राज्य बनाना चाहते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक शांति और स्थिरता नहीं होगी आर्थिक विकास संभव नहीं है। खान ने कहा कि पाकिस्तान ने दूसरे देशों के साथ सिर्फ शांति के लिए पार्टनरशिप की है और उन्होंने इसका उदाहरण अमरीका के साथ रिश्ते का दिया।  पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि उनका देश अब शांति का साथी बन चुका है। इमरान खान ने कहा कि पहले पाकिस्तान को दुनिया के खतरनाक देशों में शुमार किया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद से शांति का साझेदार बनने का फैसला किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App