भूकंपरोधी भवन कुछ ऐसे बनाएं

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

आनी- भूकंपरोधी भवन निर्माण को बढ़ावा देने तथा इस संबंध में मिस्त्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान से बाग में छह दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में गाहरए कराड़सूए काईसए रायसनए दुआड़ाए बैंची और बनोगी के कुल 25 मिस्त्रियों को गृहनिर्माण की सुरक्षित तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा ने कहा की राजमिस्त्री भवन निर्माण प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। इसलिए राजमिस्त्रियों को कम लागत में भूकंपरोधी भवन निर्माण की सभी जानकारियां उपलब्ध करवाना आवश्यक है, ताकि वे इस तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग भवन निर्माण में कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे राजमिस्त्रियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में सिखाई जा रही भूकंपरोधी भवन निर्माण तकनीक की बारीकियों को गहनता से सीख कर अपने अन्य साथी मिस्त्रियों को भी सिखाएं। कार्यशाला में मिस्त्रियों को नींव डालने तथा सरिये को बांधने की तकनीक के बारे में बताया जाएगाए यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के समन्वयक प्रशांत सिंह ने साझा की। कार्यशाला में बहुतकनीकी संस्थान कुल्लू के सिविल विभाग के विभागाघ्यक्ष सतीश ढींगराए सिविल विभाग के लेक्चरर लोकेश शर्मा और रितेश विष्टए कानूनगो सुंदर सिंह ठाकुर और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लेखन समन्वयक राकेश कुमार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App