मंडी में लांच हुई हुंडई की ऑरा

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

मंडी –देश की बहुप्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई कार हुंडई ऑरा को बाजार में उतार दिया है। गुटकर स्थित हुंडई के अधिकृत विक्रेता देव भूमि हुंडई के शोरूम में ऑरा कार को लांच किया गया। ऑरा कार की लांचिंग मुख्यातिथि एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पुनीत शर्मा व देव भूमि हुंडई के जीएम संदीप शर्मा ने की। इस अवसर पर एसबीआई बैंक के मार्केटिंग मैनेजर विक्रम राठौर, देव भूमि हुंडईर् से एडमिन हैड निखिल कौशल, डीजीएम विपिन ठाकुर व सेल हैड दीपक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार की खूबियां गिनाते हुए विपिन ठाकुर ने बताया कि यह भारत की पहली बीएस सिक्स डीजल इंजन कार है। यह पेट्रोल व डीजल दो वर्जन में आकर्षक छह रंगों के साथ ग्राहकों को उपलब्ध होगी। डीजल में यह 1.2 ईको टॉर्क व पेट्रोल में 1.2 कापा बीएस छह और 1.0 टर्बो बीएस सिक्स इंजन के साथ हैं। वहीं, पेट्रोल में 20.05 किलोमीटर प्रति लीटर व डीजल में 24 किलोमीटर प्रति लीटर की बेमिसाल माइलेज देगी। उन्होंने बताया कि इसमें क्रूज कंट्रोल, वायर लेस चार्जर, यूएसबी फास्ट चार्जर, स्ट्रांग बॉडी स्ट्रक्चर व डाइवर रियर ब्यू मॉनिटर जैसी अत्याधुनिक फीचर उपलब्ध है। साथ ही ग्राहकों के लिए वंडर वारंटी की सुविधा भी है, जिसके तहत ग्राहक गाड़ी को खरीदते समय अपनी सुविधा अनुसार वारंटी ऑप्शन को ले सकता है। पहले ही दिन लगभग दर्जन गाडि़यों की बुकिंग हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App