मंडी-सिरमौर में भी टेलीमेडिसिन

By: Jan 9th, 2020 12:01 am

प्रदेश सरकार ने शुरू की सुविधा, जनता को मिलेगी राहत

शिमला – प्रदेश के ट्राइबल एरिया के बाद अब मंडी और सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्रों में भी टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार ने पिछले महीने पूरा रोडमैप तैयार कर दिया था और ठीक सर्दी के इस मौसम में सेवाएं भी शुरू कर दी गईं।  प्रदेश के दूरदराज व दुर्गम जिलों किन्नौर और लाहुल-स्पीति के साथ-साथ मंडी और सिरमौर के दुर्गम इलाकों में टेलीमेडिसिन से उपचार शुरू हो गया है। हालांकि जनजातीय जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने की कवायद चलाई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री के गृह जिला और सिरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। इससे मरीजों को गंभीर बीमारी होने पर भी चंडीगढ़ या फिर दिल्ली के चक्कर नहीं काटने होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने टेलीमेडिसिन प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के किन्नौर और केलांग की पीएचसी में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए मरीजों की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए विशेष दिन चयनित किए गए हैं। जनजातीय जिलों में बर्फबारी के दौरान टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू की जाएंगी, जबकि मंडी और सिरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में अगले महीने से यह सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

118 अस्पतालों में होंगे रेडियोलॉजिस्ट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रेडियोलॉजिकल सेवाओं के तहत 118 स्वास्थ्य संस्थानों में यह सेवा दी जानी है। यह सुविधा वर्तमान में लगभग 80 संस्थानों में दी जा रही है। शेष संस्थानों में शीघ्र आरंभ की जाएगी। ये सेवाएं एक्स-रे, कैंसर, टीबी, एचआईवी, एड्स, गरीबी रेखा से नीचे, दुर्घटना से प्रभावित, 60 वर्ष से अधिक आयु, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगए गर्भवती महिलाएं किसी भी आउटब्रेक से संक्त्रमित रोगियों को निःशुल्क दी जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App