मशरांह स्कूल में पंजाबी-पहाड़ी तड़का

By: Jan 1st, 2020 12:25 am

सालाना समारोह में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां, मुख्यातिथि ने नवाजे मेधावी

नेरवा-राजकीय उच्च विद्यालय मशरांह में वार्षिक पारितोषक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एल एन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की , जबकि स्थानीय ठेकेदार होमिंदर पोटन विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व सैनिक व वर्तमान में पौडिया स्कूल में इतिहास विषय के प्रवक्ता अरुण नेगी विशेषातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर व छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों व अभिभावकों की खूब तालियां बटोरीं, जिसमें हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी, किन्नौरी, उत्तराखंडी, गढ़वाली, मिश्रित सांस्कृतिक नृत्य, अंधविश्वास पर आधारित लघु नाटिका, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल ही जीवन, जल है, तो कल है आदि विषयों पर मनमोहक प्रस्तुततियां ने उपस्थित दर्शकों को वाहवाही करने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान स्कूल के मुख्याध्यापक भोपिंदर झगटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर विद्यालय की साल भर की उपलब्धियो से अवगत करवाया। अंत में सभी छात्रों को मुख्यातिथि व मुख्य अध्यापक के द्वारा गत वर्ष पढ़ाई, खेलों व अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों को पारितोषिक देकर नवाजा गया। इस मौके पर एलएन शर्मा की धर्मपत्नी सीमा शर्मा प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल  कोटज्ञा, अमर चौहान, पदम सिंह, पूर्व प्रधान काना सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सीता राम, उच्च व प्राथमिक विद्यालय मशराह के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App