मशालें जलाकर मनाया सदियाला

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

दियार में उत्सव में उमड़े हारियान, सात दिवसीय कार्यक्रम का घाटी में समापन

भुंतर –जिला कुल्लू के न्यूल में मंगलवार को सदियाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देवता आदि ब्रह्मा के हारियानों और कारकूनों ने मशालें जलाकर बूरी शक्तियों के प्रभाव से क्षेत्र को सुरक्षित करवाया तो साथ ही इस दौरान यहां पर नाटी भी डाली गई। देवभूमि कुल्लू को बूरी शक्तियों के चंगुल से आजाद करने के लिए देवताओं संग हारियानों द्वारा चलाया गया सात दिवसीय मिशन समाप्त हो गया है। जिला की रूपी घाटी में पारंपरिक सदियाला कार्यक्रम आयोजन सोमवार के बाद मंगलवार को भी मनाया गया। जिला के दियार, हवाई, पीज, चौंग, धारा व अन्य स्थानों पर सोमवार सुबह हारियानों ने मशालें जलाकर इन शक्तिओं को भगाया था तो न्यूल, खोखण व कुछ अन्य स्थानों के देवालयों में यह प्रक्रिया मंगलवार सुबह पूरी की गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दियार में देवता त्रियुगी नारायण के दरबार में हारियानों ने मशालें बनाकर इस विधि को पूरा किया, जिसमें सैकड़ों हारियानों ने भग लिया। देव समाज के कार कारिंदों से मिली जानकारी के अनुसार इस सदियाला कार्यक्रम के तहत विभिन्न देवालयों में हारियानों द्वारा मशालें जलाकर इन शक्तियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया तो इसके बाद देवालयों में विशाल जागरों के चारों ओर देवनृत्य भी किया गया। सबसे अंत में प्रक्रिया के सफलतापूर्वक आयोजन पर देव दरबार में जाकर इस मिशन में शामिल होने वाले हारियानों ने जूब भी अपने अपने आराध्य देवता को बांटी और आशिर्वाद लिया। मंदिर समिति के प्रधान राजन शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दैविक विधानों से कार्यक्रम की रस्मों को निभाया गया। उन्होंने बताया कि देव दरबार में भारी संख्या में हारियान आशीष लेने पहुंचे। इसके अलावा मंगलवार को खोखण, न्यूल और अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार की परंपरा को निभाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App