महिलाओं के लिए 15 गाडि़यों की जगह रिजर्व

By: Jan 7th, 2020 12:02 am

गुरूग्राम – सेक्टर-29 में बीकानेर रेस्तरां के पास स्थित पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग का रूप दिया जाएगा। हूडा के इस प्लान को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। इसमें महिलाओं के लिए 15 कार पार्किंग, इलेक्ट्रिक और सोलर चलित कारों के लिए 10, दिव्यांग के लिए 4 और ऑटो व नॉन मोटर वीइकल के लिए 10 पार्किंग रिजर्व रखी जाएंगी। साथ ही पार्किंग परिसर में फ्री वाई-फाई की व्यवस्था भी रहेगी। यह पार्किंग परिसर पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस होगा। कितने वाहनों की पार्किंग खाली है, इसकी जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर रहेगी। ऐसे में पार्किंग परिसर के अंदर बेतरतीब वाहन खड़े नहीं होंगे। यहां 390 कारों को खड़ी करने की जगह है। पार्किंग परिसर में 10 क्योसक होंगे, 2 एटीएम, 1 स्मार्ट पेमेंट क्योसक, एक कंट्रोल रूम, पीने के पानी का इंतजाम, पब्लिक टॉइलट, सॉलिड बेस्ड मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, सोलर स्ट्रीट लाइट, ऐम्बुलेंस, रैन शेल्टर और सीसीटीवी का इंतजाम होगा। वाहनों की पार्किंग को लेकर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट पार्किंग को लेकर हूडा ने कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन सुविधाओं को मुहैया करवाने के साथ-साथ आवेदक कंपनी को पार्किंग परिसर के आसपास फुटपाथ और सड़क की मेंटिनेंस भी करनी होगी। 15 लाख रुपये प्रतिमाह किराया देना होगा। जो पार्किंग फीस मौजूदा समय में है, उससे अधिक वसूलने का अधिकार नहीं होगा। पार्किंग परिसर के अंदर विज्ञापन लगाने का अधिकार इस कंपनी को दिया जाएगा। 482 एकड़ में सेक्टर-29 फैला है। यह पूरी तरह से कमर्शल है। इस सेक्टर में हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन, किंग्डम ऑफ ड्रिम्स, ओपन एयर थियेटर के अलावा, कई नामी होटल और रेस्तरां हैं। शहर का नामी लेजरवैली पार्क भी इस सेक्टर का हिस्सा है। ऐसे में वीकेंड पर यहां हजारों की संख्या में वाहन पहुंचते हैं। शाम के समय यहां भारी संख्या में जाम लग जाता है। इस स्थिति में सुधार लाने के लिए इस पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग में तब्दील करने का प्लान बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App