मां चामुंडा के प्रवेश द्वार पर लगे नया गेट

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

नंदिकेश्वर धाम में चल रहे विकास कार्यों की जांच के बाद जिलाधीश राकेश प्रजापति ने दिए आदेश

चामुंडा  –प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीचामुंडा नंदीकेश्वर धाम में गुरुवार को जिलाधीश राकेश प्रजापति ने  मंदिर पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर निवासियों ने भी एकत्रित होकर मंदिर में धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों के बारे में जिलाधीश को बताया। जिलाधीश ने माता के प्रवेश द्वार को नया लोहे का गेट लगाने के आदेश दिए व  मंदिर में स्टील की नई आठ   गोल के दस फरवरी से पहले पहले मंदिर अधिकारी सुमन धीमान को रखने के आदेश दिए। माता की रसोई में नए बर्तन व सफाई व्यवस्था रखने के आदेश दिए, वही शिव मंदिर में धीमी गति से चल रहे कार्य के लिए ठेकेदार विनीत धीमान को कार्य में तीव्रता लाने के आदेश दिए और शिव मंदिर में प्राचीन शिला के साथ छेड़छाड़ न करने के आदेश दिए और कनिष्ठ अभियंता को सोमवार को गुंबद की ड्राइंग तैयार कर  गुबंद को जल्द से जल्द बनवाने के आदेश दिए, वही एडीवीपी द्वारा  मंदिर में चल रहे हैं निर्माण कार्य को तेजी लाने के आदेश दिए मंदिर कांपलेक्स में ऊपरी मंजिल पर बनाई गई दुकानों की जगह पर सराय  स्थापित करने के आदेश दिए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने  सुविधा मिल पाए व दुकानदारों का रोजगार भी चल पाए।  माता के मंदिर परिसर की इमारत को न हटाकर मंदिर के अंदर सुंदर डिजाइनिंग करने के आदेश दिए। इमारत के ऊपर स्लैब डालकर गुबंद को ऊंचा करने के आदेश दिए। इस मौके पर जिलाधीश राकेश प्रजापति के साथ मंदिर सहायक आयुक्त व एसडीएम हरीश गज्जू भी साथ रहे व  मंदिर अधिकारी सुमन धीमान कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार व   न्यासी अनिल गौड़, मनु सूद, संसार मित्तल, घनश्याम वर्मा, हिमांशु मिश्रा, जीतराम, परस राम , रामकृष्णन, रमेश वालिया व अन्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App