मिठाई की दुकान में घुसी बेकाबू बाइक

By: Jan 11th, 2020 12:25 am

बरमाणा में पेश आया हादसा; दो काउंटर क्षतिग्रस्त, बाइक चालक सहित दो व्यक्ति बुरी तरह घायल-एक की टांग टूटी

डैहर –डैहर उपतहसील के मुख्य बाजार के डैहर-बरमाणा चौक पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे करीब चांद स्वीट शाप में एक अनियंत्रित बाइक (पीबी 32क्यू 4237) दुकान में जा घुसी,  जिससे दुकान के दो फ्रिज व अंदर रखी हजारों रुपए की मिठाई बर्बाद हो गई। अनियंत्रित बाइक की चपेट में दुकान के बाहर बैठा एक अन्य व्यक्ति, जो बस का इंतजार कर रहा था भी चपेट में आ गया। अनियंत्रित बाइक दुकान में घुसने से जोरदार धमाका हुआ व बाजार में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का मौहाल बना रहा। हादसे का पता चलते ही मौके पर लोगों का जमघट लग गया व लोगों ने बाइक चालक व अन्य घायल व्यक्ति को साथ लगते सीएचसी डैहर में उपचार हेतु पहुंचाया। गनीमत रही कि अकसर भीड़भाड़ वाले डैहर बरमाणा चौक पर हादसे के पांच मिनट पहले ही सवारियां बस में चढ़कर चली गई थीं। अन्यथा अनियंत्रित बाइक द्वारा और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया होता। मौके पर पहुंची डैहर पुलिस चौकी पर प्रभारी जगत राम ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर दुकान मालिक समेत अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रवासी बाइक चालक शराब के नशे में था, जिस कारण यह हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में बाइक चालक मोहम्मद रोजित (43 वर्षीय) पुत्र मोहम्मद इस्लाम गांव रामपुर बिहार, जो डैहर में पुराने कपड़ों की रुई पिंजाई का काम करता है और अन्य युवक ललित कुमार (31 वर्षीय) हेम सिंह गांव व डाकघर  जयदेवी जिला मंडी, जो दुकान के बाहर बस का इंतजार कर रहा था, उसे गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे में युवक ललित की एक टांग फे्रक्चर भी हो गई है। दोनों घायलों को सीएचसी डैहर में प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरनगर होस्पिटल में अन्य जांच हेतु डैहर पुलिस द्वारा ले जाया गया। डैहर पुलिस ने बाइक चालक प्रवासी मोहम्मद रोजित के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App