मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में पात्र परिवारों की हो रजिस्ट्रेशन

By: Jan 30th, 2020 12:02 am

अंबाला – मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की प्रगति को लेकर बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने प्रदेश के जिला उपायुक्तों से समीक्षा की और योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि सीएससी सेंटर व सरल केंद्र के माध्यम से प्रत्येक पात्र परिवार का इस योजना में रजिस्ट्रेशन किया जाए। उन्होने परिवार पहचान पत्र तथा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में हर पात्र परिवार को बीमा के प्रीमियम, पेंशन प्रीमियम आदि के रूप में 6 हजार रुपए तक आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना में एक लाख 80 हजार रूपये तक वार्षिक आय तथा पांच एकड पर भूमि जोत वाले परिवार शामिल होंगे। वीसी के उपरांत उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि इस योजना में सभी पात्र परिवारो का रजिस्ट्रेशन किया जाए तथा लोगो को यह जानकारी भी दी जाए कि सी.एस.सी. सेन्टर व सरल केन्द्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का कार्य निशुल्क किया जा रहा है अगर कोई सेंटर इस बारे में किसी प्रकार की धनराशि वसूल करता है तो उसकी जानकारी नोडल आफिसर सुनीता गोस्वामी के मोबाईल नं0 9896070432 तथा टोल फ्री नं0 1800-200-0023 पर सम्पर्क करके सूचना दी जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App