मुरथल टोल बैरियर पर हाथापाई

By: Jan 14th, 2020 12:15 am

बिलासपुर डिपो की वोल्वो बस ड्राइवर और बैरियर कर्मियों में बहस

बिलासपुर –दिल्ली से सरकाघाट आ रही बिलासपुर डिपो की वोल्वो बस के चालक-परिचालक और मुरथल टोल बैरियर के कर्मचारियों के बीच गत रात्रि कहासुनी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही इस मार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा मुरथल से वाल्वो बस गुजरने लगी तो यहां टोल कर्मियों ने फास्ट टैग में पैसा न होने की बात कही। इस पर चालक ने अपना पक्ष रखना शुरू किया। देखते ही देखते दोनों के बीच बहस तेज हो गई। सूचना यह भी है कि इस घटना के दौरान हाथापाई की नौबत तक आ गईथी। काफी देर हुई बहसबाजी के बाद टोल पर मैनुअल पर्ची से टैक्स कटवाने के बाद बस आगे रवाना हुई। इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहे एक यात्री के साथ भी कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की सूचना है  हालांकि निगम ने साफ  किया है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं की गयी है। बिलासपुर डिपो के आरएम पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मुरथल टोल प्लाजा पर चालक-परिचालक और टोल कर्मियों के बीच हल्की कहासुनी हुई है। उन्होंने बताया कि फास्ट टैग के टोल पर काम न करने के कारण यह घटना पेश आई हैए जिसके चलते टोल पर मैनुअल रूप से टैक्स पेड करना पड़ा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा वेट लीजिंग पर ली गई बिलासपुर डिपो की यह वोल्वो बस सरकाघाट से दिल्ली चलती है, जिसके कर्मचारियों को गत रात्रि मुरथल टोल पर फास्ट टैग के काम न करने पर परेशानी झेलनी पड़ी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App