मेयर संग धरने पर बैठेंगे पार्षद

By: Jan 31st, 2020 12:30 am

नगर निगम के कार्यों के टेंडर न होने पर धर्मशाला में करेंगे प्रदर्शन, शहर में लक्ष्य का बजट भी फांक रहा धूल

धर्मशाला – नगर निगम धर्मशाला के कार्यों के टेंडर न होने पर एमसी के महापौर व उपमहापौर सहित सभी पार्षद धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इसके लिए नौ फरवरी तक की डेडलाइन जारी करते हुए चेतावनी दे दी है। वहीं, एमसी की बैठक में ग्रीन बिल्ंिडग बनाने वालों को प्रॉपटी में 50 प्रतिशत हाउस टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी, वहीं आईआरडीपी में शामिल लोगों व गौशाला की प्रॉपटी पर टैक्स नहीं लगाया जाएगा। साथ ही रोजगार प्रदान करने की योजना लक्ष्य का भी 50 लाख के करीब बजट भी धूल फांक रहा है। उक्त मुद्दों को लेकर निगम की बैठक में खूब हंगामा हुआ है। नगर निगम धर्मशाला की अहम बैठक निगम के सभागार में गुरुवार को आयोजित की गई। इसमें नगर निगम के महापौर देवेंद्र जग्गी, उपमहापौर औंकार सिंह नेहरिया, कमिश्नर प्रदीप ठाकुर सहित सभी पार्षदों ने भाग लिया। बैठक में एमसी धर्मशाला के सभी प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों के लापरवाही भरे रवैये के कारण 11 तारीख से धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है।  तीन वर्ष पहले जिन कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई थी, उन्हें भी अब तक शुरू नहीं किया जा सका है, जिसके चलते प्रतिनिधियों ने नौ फरवरी तक की डेडलाइन सभी कार्यों के टेंडर पूरा होने की दे दी है। नौ तारीख तक काम पूरा होने पर महापौर सहित सभी पार्षद कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना 11 फरवरी से प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे, वहीं इससे पहले हाउस में प्रॉपर्टी बायलॉज में सुधार करते हुए ग्रीन भवन बनाए जाने वाले को हाउस टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। ग्रीन भवन में सोलर पैनल व वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का होना अनिवार्य होगा।  इसके साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स में आईआरडीपी परिवारों और गौशाला को शामिल नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App