मेरे स्कूल से निकले मोतियों को सम्मान

By: Jan 1st, 2020 12:25 am

कक्कड़हट्टी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

सुबाथू-शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए, अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम कक्कड़हट्टी स्कूल में सफल होता नजर आया। कक्कड़हट्टी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान स्कूल की ओर से स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों को भी फूलमाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन पूर्व विधार्थियों को स्कूल कैंपस में बुलाने के लिए कक्कड़हट्टी स्कूल प्रशासन द्वारा कड़ी महनत की गई। सर्वप्रथम स्कूल ने मेरे स्कूल से निकले मोतियों की करीब 23 पूर्व विद्यार्थियों की सूची तैयार की गई। सूची तैयार होने के पश्चात उन सब से संपर्क साधना शुरू किया गया। इस सूची में से कुछ पूर्व विद्यार्थियों  के क्षेत्र में न होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बावजूद कई पूर्व विधार्थियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की इसी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर निकले दूरसंचार विभाग सोलन के निदेशक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मेरे स्कूल से निकले मोतियों को कार्यक्रम पर स्कूल के प्रधानचार्य आरएस नेगी ने आए हुए अतिथियों गणों सहित स्कूली बच्चों को उस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की यह मेरे स्कूल से निकले मोती हैं जो इसी स्कूल से शिक्षा लेकर आज प्रदेश सहित देशभर में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज इन सभी मोतियों से भेंट करने का मौका हम सब को मिला है। प्रधानचार्य ने छात्र-छात्रओं को इन सभी मोतियों से प्रेरणा लेने के लिए भी पे्ररित किया। इस सुंदर मौके पर स्कूल पहुंचे पूर्व विद्यार्थियों ने एक दूसरे से मिलकर अपने पुराने दिनों को भी याद किया और कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App