मॉडल प्रदर्शनी में शिवम-डिकल विजेता

By: Jan 18th, 2020 12:10 am

अल्फा पब्लिक स्कूल बरठीं में विज्ञान उत्सव में 21 स्कूलों के सजाए मॉडल

बरठीं –अल्फा पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बरठीं में सीटी गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूशंज जालंधर के सौजन्य से जिला स्तरीय एकदिवसीय विज्ञान उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा के मंडलाध्यक्ष महेंद्र सिंह चंदेल उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त सीटी गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट्स जालंधर के इंजीनियरिंग कालेज के उपप्राचार्य डा. विनीत ठाकुर व सीटी पोलीटेक्नीक कालेज के प्राचार्य संसार चंद तथा स्थानीय प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने मुख्यातिथि को टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्यातिथि द्वारा ज्योति प्रज्जवलित कर व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विज्ञान उत्सव में जिला बिलासपुर से राजकीय एवं निजी पाठशालाओं की 21 पाठशालाओं के बच्चों ने 35 मॉडल विज्ञान मॉडल प्रर्दशनी में लगाए। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य टीडी शर्मा ने मुख्यातिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत संबोधन किया। जबकि इंजीनियरिंग कालेज के उप प्रधानाचार्य डा. विनीत ठाकुर ने  सीटी गु्रप ऑफ  इंस्टीच्यूट्स जालंधर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों के बारे में  विस्तृत जानकारी दी। मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता के शिवम एवं डिकल ने मल्टी पर्पज साइकिल मॉडल तैयार कर पहला स्थान प्राप्त कर 5,100 रुपए का चेक व ट्रॉफी हासिल की। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वी के शिवम एवं केशव ने एसी जेरनेटर  पर मॉडल तैयार कर  द्वितीय स्थान हासिल कर 3,100 रुपए का चैक व ट्रॉफी प्राप्त की। अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं के अक्षय, सोहल व अभिषेक ने सेफ्टी बिल्ंिडग पर मॉडल तैयार कर तृतीय स्थान हासिल कर 2,100 रुपए का चेक व ट्रॉफी प्राप्त की। जबकि अल्फा स्कूल के निवेदित ने सोलर सिस्टम पर मॉडल तैयार कर सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं  की अक्षिता व झंडूता के पीयुष व दीपिका तथा अमरपुर के दिव्यांश को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीटी गु्रप के डा. सूर्या गौतम,  एडमिशन को-आर्डिनेटर परमजीत सिंह , प्रो. राधिका, पूजा राणा,  जगवीर सिंह जम्वाल, व्यास बिंद्र व रवि सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App