मोदी ने देश के पहले सीडीएस जनरल रावत को दी बधाई

By: Jan 1st, 2020 12:28 pm
 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को एक उत्कृष्ट अधिकारी बताते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।श्री मोदी ने बुधवार काे ट्विटर पर कहा, “मुझे खुशी है कि नये साल और नये दशक की शुरुआत के साथ ही भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है। मैं इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बहुत उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।”उन्होंने कहा कि पहले सीडीएस के कार्यभार संभालने के अवसर पर वह देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वह कारगिल में लड़े बहादुर सैनिकों को याद करते हैं, जिसके बाद सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिससे आज का ऐतिहासिक बदलाव हुआ।प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से घोषणा की थी कि भारत में एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा। इस संस्था पर हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की बड़ी जिम्मेदारी होगी। यह 1.3 अरब भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को भी दर्शायेगा।”आवश्यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण और सीडीएस के पद का संस्थागतकरण एक महत्वपूर्ण और व्यापक सुधार है जिससे हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App