मोनाल की कलगी लगी टोपी बैन हो

By: Jan 23rd, 2020 12:01 am

प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत ने प्रदेश सरकार से की गुजारिश

कुल्लू  – अधिसूचना जारी होने के बावजूद अगर कोई कानून का उलंघन कर अपनी शान के लिए टोपी में कलगी लगाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह बात हिमाचल के प्रसिद्ध लोकगायक इंद्रजीत ने  पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने यहां मोनाल की कलगी वाली टोपी पहनने पर विरोध जताया और  कहा कि पूर्व राज्य पक्षी मोनाल अपने आप में एक मनमोहक व सुंदर पक्षी है, लेकिन उसके सिर पर चमकीली बैंगनी रंग की कलगी ही उसकी दुश्मन बन गई है। इस कारण यहां सुंदर पक्षी विलुप्त होने के कगार पर है। कुल्लवी टोपी की शान बनकर मनुष्य की सुंदरता को चार चांद लगाने वाले मोनाल की कलगी एक पारंपारिक फैशन दिन-प्रतिदिन बनता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वन मंत्री गोविंद ठाकुर से अपील की कि वन विभाग ने जिन लोगों को मोनाल की कलगी पहनने के लाइसेंस जारी किए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए और टोपी में भी मोनाल की कलगी लगाने पर पाबंदी लगाई जाए और इसकी अधिसूचना भी जारी करें, ताकि हमारा ये पूर्व राज्य पक्षी जिंदा रहे और इसकी प्रजाति भी बढ़े जो हमारे वन की शान बनी रहे। उन्होंने कहा कि भले ही आज मेरी पहचान कुल्लू की टोपी और मोनाल की कलगी से है, लेकिन जब मैंने दिल से इस विषय पर संज्ञान लिया तो मुझे टोपी में कलगी पहनने की परंपरा अजीब सी लगी और  आज से प्रण करता हूं कि न मैं इस कलगी को खुद लगाऊंगा और न ही दूसरों को लगाने दूंगा। इसलिए सरकार व विभाग से मेरा आग्रह है कि मोनाल की सुंदर कलगी को टोपी पर लगाने का प्रचलन खत्म करें, ताकि मोनाल की विलुप्त हो रही जाति फिर से उभर कर वनों की शान बन जाए। सरकार से आग्रह है कि यदि किसी परंपरा को ठेस पहुंचती है तो इसका दूसरा विकल्प भी निकालें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App