मौसम के खुलते ही मनाली में लौटी रौनक

By: Jan 31st, 2020 12:22 am

मनाली – मनाली में गुरुवार को मौसम के साफ होते ही जहां माल रोड पर पसरा सन्नाटा दूर हो गया, वहीं होटलों में दुबके  सैलानी भी बाहर निकल बर्फ के बीच मौज-मस्ती करते नजर आए। मनाली के अधिकतर स्नो प्वाइंट्स की सड़कें गुरुवार को भी जहां बहाल नहीं हो पाईं, वहीं सैलानियों ने मनु की नगरी मनाली में ही बर्फ  के बीच अठखेलियां करने का लुत्फ  उठाया। शहर में चार दिनों बाद खिली धूप के बीच सैलानियों ने जहां मनाली में घूमने का आनंद लिया, वहीं माल रोड पर भी सैलानियों की अच्छी चहल कदमी दर्ज की गई। प्रशासन का कहना है कि मनाली के स्नो प्वाइंट्स तक जाने वाली सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सैलानी सोलंगनाला, कोठी व हामटा घूमने के लिए जा सकते हैं। मनाली के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मौसम के खुलते ही घाटी का पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह मौसम साफ  बना रहा तो आगामी समय में मनाली में एक बार फिर सैलानियों की चहल कदमी बढ़ने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबारी नीरज का कहना है कि मनाली के स्नो प्वाइंट्स पर जहां इस बार जमकर बर्फबारी हुई है, वहीं इसका सीधा फायदा मनाली के पर्यटन कारोबार को होगा। पर्यटन कारोबारी हितेश ठाकुर का कहना है कि सैलानियों के लिए सोलंग नाला और कोठी के बहाल होने के बाद मनाली का पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। उधर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी का कहना है कि मनाली में विंटर सीजन अंतिम दौर पर है। उन्होंने बताया कि इस बार मनाली में विंटर सीजन में जमकर बर्फबारी हुई है। ऐसे में इसका फायदा मनाली के पर्यटन कारोबार को जरुर होगा। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से मनाली घूमने पहुंच रहे सैलानियों को जहां घाटी में साहसिक खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है,वहीं विभाग का यह प्रयास है कि पर्यटकों को मनाली में हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि मौसम खुलने के बाद मनाली में अब पर्यटकों की चहलकदमी भी बढ़ने लगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App