यात्री गाडि़यों का निर्यात छह प्रतिशत बढ़ा

By: Jan 20th, 2020 12:08 am

पिछले नौ माह के लिए वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने जारी किए आंकडे़

नई दिल्ली –देश से यात्री वाहनों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 5.89 प्रतिशत बढ़कर 540384 इकाई पर पहुंच गया। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में हुंडई मोटर ने सबसे अधिक 1.45 लाख यात्री वाहनों का निर्यात किया। सियाम के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में यात्री वाहनों का निर्यात 540384 इकाई रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 510305 इकाई रहा था। इस दौरान कारों का निर्यात 4.44 प्रतिशत बढ़कर 404552 इकाई पर पहुंच गया। वहीं यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 11.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 133511 इकाई रहा। वहीं वैन का निर्यात 17.4 प्रतिशत घटकर 2,810 इकाई से 2,321 इकाई पर आ गया। दक्षिण कोरिया की कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 144982 यात्री वाहनों का निर्यात किया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 15.17 प्रतिशत अधिक है। कंपनी अफ्रीका, पश्चिम एशिया, लातिनी अमेरिका, आस्ट्रेलिया और एशिया प्रशांत के 90 देशों को निर्यात करती है। हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकार एस एस किम ने कहा कि कुल 144982 इकाइयों के निर्यात और 26.8 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ हुंदै ने एक बार फिर निर्यात बाजार में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। अपने शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रांडों के जरिए निर्यात बाजार में कंपनी का दबदबा बना हुआ है। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में फोर्ड इंडिया का निर्यात 12.57 प्रतिशत घटकर 106084 इकाई रह गया। वहीं, घरेलू कार बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का निर्यात 1.7 प्रतिशत घटकर 75948 इकाई रह गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App