योगी ने संगम में लगायी आस्था की डुबकी

By: Jan 30th, 2020 12:41 pm
 

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के अवसर पर पतित पावनी और मोक्ष दायनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिला स्वरूप में प्रवाहित त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगायी।श्री योगी बलिया से चली “गंगा यात्रा” का सम्मान करने बुधवार को प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। प्रात: शुभ मुहूर्त में श्री योगी अपने मंत्रियों प्रयागराज के प्रभारी और जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह, योग गुरू आनंद गिरी, खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ,खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री संतोष दास ‘सतुआ बाबा” समेत कुछ साधु संतों के साथ अरैल घाट पहुंचे और संगम में स्नान किया।स्नान के बाद श्री योगी ने संगम में पूजा पाठ कर देश और प्रदेश के उत्तरोत्तर विकास की कामना की। उन्होने देश और प्रदेश में खुशहाली,जनता की सुरक्षा ,प्राकृतिक आपदा से बचाव और माघमेला सकुशल संपन्न होने का गंगा मां से निवेदन किया।पूजापाठ के बाद श्री योगी ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संगम तीरे पतंग उड़ाने का भी लुत्फ उठाया। उन्होने सेल्फीप्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाए।दो पंड़ितों ने श्री योगी से संकल्प लिया। उन्होने वैदिक रीति रिवाज से उनका गंगा मां की पूजन कराया।गौरतलब है कि ज्योतिष गणना के अनुसार गुरूवार को वसंत पंचमी स्नान का विशेष मुहूर्त सुबह 6 बजकर 44 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगा।इससे पहले मुख्यमंत्री बुधवार की शाम मेला क्षेत्र में मणिदास छावनी, अयोध्यया के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, जोशी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, स्वामी वासुदेवानंद और खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री संतोष दास ‘सतुआ बाबा” से उनके शिविर में मुलाकात कर अयोध्या में शीघ्र श्रीराम मंदिर निर्माण का आश्वासन देते हुए सहयोग मांगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App