राज्यपाल… डिफेंस अकादमी को पांच लाख की सौगात

By: Jan 4th, 2020 12:26 am

ऊना –राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसेज ऊना का दौरा किया और यहां सेना में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि दृढ़ निश्चय से किसी भी लक्ष्य को हासिल करना संभव है। मेहनत व दृढ़ निश्चय से ही जीवन में चुनौतियों से पार पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवाओं में सेना में जाकर देश सेवा करने का जज्बा सराहनीय है। देशवासियों में देशभक्ति की भावना होनी चाहिए और हर घर से एक सदस्य सेना में कार्यरत होना चाहिए। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत की सेना पराक्रमी है और हमें देशभक्ति की भावना सिखाती है। सैनिक अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान देकर अपना फर्ज निभाते हैं। हिमाचल प्रदेश अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसेज ऊना के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उच्च पदों पर रहे भूतपूर्व सैन्य अधिकारी यहां आकर युवाओं का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं और उनका यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने अकादमी को पांच लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। साथ ही अकादमी के सफल प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है। देश का पहला परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा ने जीता, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। कारगिल युद्ध में भी हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने अपना अदम्य साहस दिखाया और दो परमवीर चक्र जीतकर राज्य का नाम ऊंचा किया। आज भी बड़ी संख्या में प्रदेश के नौजवान सेना में सेवाएं देकर देश की रक्षा में योगदान दे रहे हैं। अकादमी के चेयरमैन ब्रिगेडियर जागीर सिंह कंवर ने कहा कि अकादमी की स्थापना के बाद से अब तक 6034 प्रशिक्षार्थी सेना में भर्ती हो चुके हैं और इस वर्ष भी 70 युवा सेना में भर्ती हुए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह, ब्रिगेडियर जागीर सिंह कंवर, कर्नल धर्मपाल वशिष्ठ, कर्नल कुलदीप सिंह, ठाकुर टेक चंद, कैप्टन विजय शंकर शर्मा, राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, डीसी संदीप कुमार, एसपी दिवाकर शर्मा सहित प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App