रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास 4.6 तीव्रता का भूकंप

By: Jan 24th, 2020 11:47 am

रूस के सुदूर पूर्व में कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर शुक्रवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये।रूसी अकादमी ऑफ साइंसेज (जीएस आरएएस) के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गयी।जीएस आरएएस के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप का केंद्र मिल्कोवो गांव से 114 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 150 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में घरती की सतह से 132 किलोमीटर की गहराई में था।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने भूकंप महसूस नहीं किया और इसके कारण जान-माल को कोई नुकसान भी नहीं हुआ है। साथ ही सुनामी अलर्ट घोषित नहीं किया गया है।कामचत्सकी भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर के रूप में जाना जाता है। इस क्षेत्र में नियमित रूप से भूकंप आते रहते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App